केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह एक बड़ी घोषणा करते हुए किसानों-मछुआरों को बड़ी राहत दी है. अमित शाह ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार अगले 5 सालों में तटीय राज्यों के मछुआरों को कम से कम 200 डीप-सी ट्रॉलर प्रदान करेगी.. ये ट्रॉलर 25 दिनों तक समुद्र में रह सकेंगे और 20 टन तक मछलियों का परिवहन कर सकेंगे.