अब खेती करना है आसान, इस तकनीक पर सरकार दे रही 50 फीसदी सब्सिडी

नोएडा | Published: 10 May, 2025 | 10:43 AM

बिहार सरकार उच्च तकनीक बागवानी योजना के तहत शेड नेट (Shade Net House Farming Subsidy Scheme) पर सब्सिडी दे रही है. जिसमें खेतों में शेड नेट लगाने पर आधा पैसा किसान देंगे, वहीं आधा पैसा सरकार देगी. सरकार की इस मदद से न केवल किसानों की फसलों का अच्छा उत्पादन हो सकेगा बल्कि किसानों की आय भी बढ़ेगी.