मौसम विभाग ने दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है. वहीं असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी तेज हवाओं और बारिश का अनुमान है.