Today Weather: देशभर में मॉनसून धीरे-धीरे विदाई की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसके असर से कई राज्यों में अभी भी बारिश और मौसम से जुड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं. सितंबर के मध्य तक जहां मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी बढ़ने लगी है, वहीं पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश से लोगों को राहत के साथ-साथ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बना सकता है असर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, म्यांमार-बांग्लादेश तट से दूर पूर्व-मध्य और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 25 सितंबर के आसपास एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है. इस सिस्टम के कारण पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार बारिश के आसार
पूर्वोत्तर भारत में मानसून अभी पूरी तरह से सक्रिय है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 से 23 सितंबर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थितियों का खतरा बना रहेगा.
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 सितंबर को भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस का दौर
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में 20 सितंबर को आसमान साफ रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने 22 सितंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर प्रदेश में हल्की बौछारें और गर्मी
उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट ले रहा है. 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में छिटपुट बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान दिन में उमस भरी गर्मी बनी रहेगी.
बिहार में हल्की बारिश, लेकिन उमस से राहत नहीं
बिहार के कई हिस्सों में 20 सितंबर को हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 और 24 सितंबर को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, इस दौरान उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून अभी भी सक्रिय है और बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अगले 16 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यह बारिश राज्य के ऊपर से गुजर रही मानसून रेखा के कारण हो रही है और इसका असर अगले तीन से चार दिनों तक बना रह सकता है.
उत्तराखंड में झमाझम बारिश, खतरा बरकरार
उत्तराखंड में मानसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश जारी है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का खतरा बना हुआ है. लोगों को पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.