नहीं थी तेंदुए की मां, बिल्ली के दूध ने बचाई जान

दिल्ली से एक अनोखा मामाला सामने आया है. दिल्ली की चकाचौंध के बीच एक छोटी-सी जान जिदगी की लड़ाई लड़ रही है. देखिए किस तरह उसकी जान बचाने की कोशिशें की जा रहीं हैं.

नोएडा | Updated On: 3 May, 2025 | 12:45 PM

दिल्ली की भागती-दौड़ती जिंदगी के बीच एक मासूम सी जान अपनी जिंदगी के लिए जूझ रही है. ये है एक नन्हा तेंदुए का शावक, जिसे अपनी मां का दूध नसीब नहीं हुआ. लेकिन इंसानों की ममता और एक बिल्ली के दूध ने इस नन्हे जीवन की उम्मीद अब तक जिंदा रखी है. इंसानियत की इस खूबसूरत मिसाल को आप इस वीडियो में देख सकते हैं.

 

Published: 3 May, 2025 | 12:44 PM

Topics: