Farming In September: खेती से कमाएं लाखों, सितंबर में इन सब्जियों की बुआई करें

नोएडा | Published: 8 Sep, 2025 | 01:10 PM

सब्जियों की खेती से आज किसान सिर्फ गुज़ारा ही नहीं, बल्कि लाखों की कमाई भी कर रहे हैं. अगर आप भी खेती से मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो ये वक्त है सही फसल चुनने का. सितंबर का महीना है कुछ खास सब्जियों की बुआई के लिए… और अच्छी बात ये है कि इन पर सरकार दे रही है 90% तक की सब्सिडी! इस वीडियो में हम बताएंगे कि सितंबर में किन सब्जियों की खेती आपको बना सकती है सफल किसान, और कैसे कम लागत में कमा सकते हैं ज़्यादा मुनाफा.

Topics: