बेहतरीन हैं अमरूद की ये 5 उन्नत किस्में, सालों तक देंगी लाखों का मुनाफा

नोएडा | Published: 20 May, 2025 | 04:53 PM

किसान अपनी आर्थिक मजबूती के लिए खेती पर निर्भर रहता है. इसलिए किसान ऐसी फलों और सब्जियों की खेती करते हैं जिनसे उन्हें पैदावार भी ज्यादा मिले और उनकी कमाई भी अच्छी हो. ऐसे ही एक फल है अमरूद, जिसकी खेती करके किसान सालों तक अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस वीडियो में जानें  सबसे अमरूद की इन 5 उन्नत किस्मों के बारे में जिनसे किसान सालों तक लाखों की कमाई कर सकते हैं! जानिए कौन-कौन सी वैरायटी देती हैज्यादा पैदावार. देखें पूरा वीडियो.