देश के अलग-अलग राज्यों में इस समय मौसम हर दिन नई करवट ले रहा है. इस बीच मध्य क्षोभ मंडल में पश्चिमी हवाएं इस समय एक ट्रफ के रूप में एक्टिव हो चुकी हैं और मौसम विभाग के मुताबिक एक नया, हल्का पश्चिमी विक्षोभ 13 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय पहुंच सकता है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में पहाड़ों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.