गन्ना रोपाई को आसान और किफायती बनाने के लिए ICAR ने एक ऐसी मशीन बनाई है, जो ना सिर्फ गन्ने की रोपाई में मजदूरी की जरूरत को कम करेगी बल्कि इसमें लगने वाले समय को भी आधा कर देगी.. जी हां.. आपको शायद मेरी बातों पर यकीन ना हो रहा हो.. लेकिन आईसीएआर की ये नई रोपाई मशीन मजदूरी की जरूरत 73% तक कम कर सकती है.. ICAR-सुगरकेन ब्रीडिंग इंस्टिट्यूट और ICAR-सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग ने मिलकर एक “मिनी ट्रैक्टर ऑपरेटेड शुगरकेन सेटलिंग ट्रांसप्लांटर” तैयार की है.