दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और साथ ही सर्दी भी अब कहर बरपाने लगी है. हालांकि कई राज्यों में बारिश का सिलसिला अब भी जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में दिसंबर के पहले ही हफ्ते में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अब केरल में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 24 घंटों में केरल के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी.