पत्रकार से गौसेवक बने दीपक, गौमाता की सेवा को बनाया जीवन का मिशन

नोएडा | Published: 20 May, 2025 | 06:48 PM

पिछले 25 सालों से पत्रकारिता कर रहे Deepak Rath, Gaumata की सेवा को भी अपना जीवन मिशन बना चुके हैं. इसी प्रेम के चलते उन्होंने गायों का आश्रम भी बना दिया. Kisan India से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाइब्रिड दूध सेहत के लिए खतरनाक है. साथ ही कहा कि हर किसान के पास भारतीय नस्ल की गाय होनी चाहिए. देखें पूरा विडियो.