.इस बार दीवाली पर मौसम का मूड कुछ बदला-बदला रहेगा! IMD (मौसम विभाग) के ताजा अपडेट के अनुसार, दीवाली के बाद दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अचानक से बढ़ सकती है. वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में गरज-चमक और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान, यूपी, गुजरात और पंजाब जैसे राज्यों को IMD ने ग्रीन जोन में रखा है यानी वहां मौसम सामान्य रहेगा. लेकिन महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.