कहीं आप भी को नहीं पी रहे नकली जूस, हो जाएं सावधान

नोएडा | Published: 9 May, 2025 | 11:27 AM

गर्मी के मौसम में अगर कुछ सबसे ज्यादा राहत देता है, तो वह है ठंडा और मीठा जूस…. और जब बात हो आम के जूस की, तो मुंह में पानी आ जाता है… लेकिन अब आपको सतर्क रहने की जरूरत है… बाजार में फुटपाथों और ठेलों पर 10 रुपये में मिलने वाला आम का जूस असली नहीं, बल्कि मिलावटी और नकली हो सकता है…देखें यह पूरा वीडियो.