पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर और पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पंजाब के पास देने के लिए “एक बूंद” भी अतिरिक्त पानी नहीं है. भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्रियों पर भी आरोप लगाए कि उन्होंने पंजाब के जल अधिकारों से समझौता किया. इस वीडियो में देखिए कि भगवंत मान ने कैसे राज्य के हितों की रक्षा की बात की और केंद्र सरकार से निष्पक्ष समाधान की अपील की.