Punjab Flood: बाढ़ में फंसे होने के बावजूद नहीं भूले सेवा, मदद के लिए आए वॉलंटियर्स को पिलाई चाय

नोएडा | Published: 8 Sep, 2025 | 04:09 PM

जब सब कुछ बाढ़ में बह गया. तब भी पंजाब का ये परिवार मेहमाननवाज़ी करना न भूला..दरअसल जब राहत सामग्री लेकर वॉलंटियर्स बाढ़ प्रभावित परिवार के पास पहुंचे, तो उस परिवार ने खुशी-खुसी वॉलंटियर्स को चाय बनाकर पिलाई. ये वीडियो भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस परिवार ने वॉलंटियर्स को चाय पिलाकर दिल जीत लिया.