नकली DAP बनाने वाली कंपनियों पर छापेमारी, करोड़ों का फर्जीवाड़ा आया सामने

नोएडा | Published: 31 May, 2025 | 05:15 PM

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने खुद कमान संभालते हुए नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर स्पेशल रेड की. मार्बल के चूरे, मिट्टी और रंग से बनाई जा रही थी नकली DAP, SSP और पोटाश, जिसे किसानों को असली खाद बताकर बेचा जा रहा था. इस वीडियो में देखिए कैसे मंत्री ने गुप्त तरीके से छानबीन की, फैक्ट्रियों पर छापा मारा और करोड़ों का फर्जीवाड़ा उजागर किया. 40 से ज्यादा फैक्ट्रियां सील, संचालक फरार, और प्रशासन की भूमिका पर भी उठे सवाल. यह है राजस्थान का सबसे बड़ा खेती से जुड़ा खाद घोटाला, जो किसानों की जमीन को बंजर बना रहा था. देखें पूरा वीडियो.