आप जानते हैं कि गेहूं रबी सीजन की सबसे महत्वपूर्ण फसल है। यह हमारी देश की खाद्य सुरक्षा की रीढ़ मानी जाती है। आमतौर पर गेहूं की बुआई अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से लेकर नवंबर के तीसरे सप्ताह तक की जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि धान की कटाई में देरी होने या किसी अन्य कारण से किसान समय पर गेहूं की बुआई नहीं कर पाते। ऐसे में सवाल उठता है… देरी से बोने पर कौन सी गेहूं की किस्में लगानी चाहिए ताकि पैदावार भी अच्छी हो और नुकसान भी न हो? तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी 5 पछेती गेहूं की किस्में, जो देर से बुवाई के बावजूद किसानों को शानदार उत्पादन और बढ़िया मुनाफा देती हैं।
और पढ़ें
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती