बदलते मौसम ने बढ़ाई चिंता, कहीं ठंड तो कहीं भीषण गर्मी का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

Kisan India
Noida | Published: 10 Mar, 2025 | 01:08 PM

देशभर में इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है. कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है, जबकि कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में 14 मार्च तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, वहीं गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा में लू का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से मौसम का रुख बदलता नजर आ रहा है. सुबह और शाम हल्की ठंडक रहती है, लेकिन दोपहर में तेज धूप और बढ़ता तापमान गर्मी का अहसास करा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, होली (14 मार्च) के दिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.

पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 11 मार्च को इन इलाकों में तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 13 और 14 मार्च को भी हल्की बर्फबारी और बारिश जारी रह सकती है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 9 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे इन इलाकों में भी बर्फबारी और ठंडी हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, बर्फबारी से किसानों को राहत मिलेगी, लेकिन भूस्खलन जैसी स्थितियों से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इन राज्यों में लू का प्रकोप

गुजरात में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. रविवार को सबसे अधिक गर्मी राजकोट में दर्ज की गई, जहां तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, भुज में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 10 से 12 मार्च के बीच गुजरात के कई इलाकों में लू की चेतावनी जारी की है.

महाराष्ट्र और ओडिशा में भी अगले कुछ दिनों तक तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे लू जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है.

क्या करें और क्या न करें?

मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए सतर्क रहना बेहद जरूरी है. गर्मी से बचाव के लिए लू प्रभावित इलाकों में दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर पानी पिएं. बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतते हुए यदि बहुत जरूरी न हो तो यात्रा न करें और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें.

वहीं, बारिश के दौरान सतर्कता बनाए रखें, जलभराव वाले स्थानों पर जाने से बचें और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. मौसम की इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सही कदम उठाना आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?