Today Weather: दिसंबर के बीच में ही मौसम ने एक बार फिर अपना तीखा और बदला हुआ रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कहीं ठंड और कोहरे ने लोगों की रफ्तार थाम दी है, तो कहीं बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. 17 दिसंबर को देश के कई हिस्सों में मौसम की गतिविधियां और तेज होने वाली हैं. मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के मुताबिक देश के पांच राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर भारत के बड़े हिस्से में घना कोहरा और बढ़ती ठंड लोगों की परेशानी बढ़ाएगी.
पांच राज्यों में बारिश से बिगड़ेंगे हालात
मौसम विभाग ने 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और अंडमान-निकोबार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. दक्षिण भारत और द्वीपीय क्षेत्रों में बादल सक्रिय हैं, जिससे गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. अंडमान-निकोबार में देर रात और अगले दिन तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान है. इस कारण समुद्र में जाने वाले मछुआरों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
उत्तर भारत में कोहरे की मोटी चादर
उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया, जहानाबाद और दरभंगा में सुबह के समय दृश्यता काफी कम रह सकती है. उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, इटावा, बाराबंकी और सहारनपुर जैसे शहरों में भी घना कोहरा लोगों की आवाजाही मुश्किल कर सकता है. हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में भी कोहरे का असर रहेगा, वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में भारी कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में बढ़ेगा प्रदूषण का दबाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम राहत देने के बजाय चिंता बढ़ाने वाला बना हुआ है. 17 दिसंबर को भी प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना रह सकता है. ठंडी हवा और कोहरे के कारण स्मॉग की स्थिति और गंभीर हो सकती है. अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह के समय हल्की हवाएं चलेंगी, लेकिन इससे प्रदूषण में खास राहत मिलने की संभावना कम है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में बढ़ती ठंड
उत्तर प्रदेश में ठंड का असर और तेज होने वाला है. गोरखपुर, आगरा, कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़, बरेली और मुजफ्फर नगर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसी तरह बिहार में भी ठंड और कोहरे का असर गहराएगा. पटना, गया, चंपारण, बक्सर और कटिहार समेत कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.
पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रह सकता है और आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. हिमाचल प्रदेश में भी मौसम करवट लेने वाला है. 20 और 21 दिसंबर को किन्नौर, कुल्लू और कांगड़ा के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी के संकेत हैं.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में फिलहाल तापमान सामान्य बना रह सकता है, लेकिन सुबह के समय कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
कुल मिलाकर, 17 दिसंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की मार अलग-अलग रूप में देखने को मिलेगी. कहीं बारिश और बर्फबारी, तो कहीं कोहरा और ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है. ऐसे में मौसम विभाग की सलाह मानना और सतर्क रहना बेहद जरूरी होगा.