दिल्ली-यूपी-बिहार में बढ़ी ठंड, दक्षिणी राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानिए राज्यवार मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 9 दिसंबर का दिन पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए खास रहेगा. यहां आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. बादलों के कारण कई राज्यों में दिनभर ठंड देखने को मिल सकती है.

नई दिल्ली | Published: 9 Dec, 2025 | 06:51 AM

Today Weather: देश का मौसम इस समय बिल्कुल बदलाबदला सा दिखाई दे रहा है. एक ओर उत्तर भारत के कई शहर कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दक्षिण और पूर्वी राज्यों में बादल घिरने के साथ बारिश की संभावनाए बढ़ गई हैं. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड का असर तेज होने लगा है और मौसम विभाग ने कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और मौसम के बदलाव के अनुरूप सावधानियां बरतने की अपील की गई है.

बंगाल और ओडिशा में छाएंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार 9 दिसंबर का दिन पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए खास रहेगा. यहां आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. बादलों के कारण इन राज्यों के कई जिलों में दिनभर ठंड और उमस का मिश्रित मौसम देखने को मिल सकता है.

उत्तर बंगाल के जिलों में एक और चुनौती होगी कोहरा. हल्के से मध्यम कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम हो सकती है और कई जगह यह एक किलोमीटर के नीचे भी पहुंच सकती है. 

तमिलनाडुपुडुचेरी में होगी बारिश

तमिलनाडु और पुडुचेरी में तो मौसम का मिाज और भी अलग है. यहां 11 दिसंबर तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. समुद्र में उठ रहे हलचल भरे मौसम को देखते हुए मछुआरों को खास सावधान रहने की सलाह दी गई है. तटीय इलाकों में हवाएं तेज चल सकती हैं, जिससे छोटी नावों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जोखिम हो सकता है.

उत्तर और पूर्वी भारत के शीतलहर का अलर्ट

उत्तर और पूर्वी भारत इस समय ठंड की मार झेल रहे हैं. बिहार के पटना, पूर्णिया और किशनगंज में शीतलहर का असर खासा गहरा होगा. झारखंड में रांची और जमशेदपुर भी तेज ठंड की चपेट में रहेंगे. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आगरा और प्रयागराज में भी सुबह की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होगी.

दिल्ली में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार

दिल्ली का मौसम इस समय ठिठुरन से भरा हुआ है. सुबह के समय तापमान और नीचे जा सकता है और शीतलहर का असर तेज महसूस होगा. हालांकि राजधानी में लोग ठंड का सामना कर रहे हैं, लेकिन हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा. प्रदूषण का स्तर अभी भी खराब स्थिति में बना हुआ है, जिससे सुबहसुबह धुंध और प्रदूषण का मिश्रित असर देखने को मिलता है.

यूपी में धीमी हवाओं के बीच बढ़ती ठंड

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिाज पश्चिमी विक्षोभ के कारण काफी प्रभावित है. अफगानिस्तान पर बना सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में ठंड को और बढ़ा रहा है. अगले दो दिनों तक प्रदेश में शीतलहर जारी रहेगी. इसके बाद तेज पछुआ हवाएं चलेंगी, जो तापमान को और भी नीचे गिरा देंगी. खेतों में ताजे पानी की परत जमने और कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति भी बन सकती है.

बिहार में ठंड का ‘रौद्र रूप’ दिखेगा

बिहार में 9 दिसंबर से ठंड का प्रकोप और तेज हो सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में खुले स्थानों पर तेज हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा देंगी. सुबहसुबह खेतों में काम करने वाले किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को विशेष रूप से गर्म कपड़ों और सुरक्षा उपायों की जरूरत होगी.

हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ी सर्दी चरम पर

हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर और मंडी में 9 दिसंबर तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि इसके बाद सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा. अगले सप्ताह के लिए फिलहाल किसी प्रकार की चेतावनी नहीं है.

उत्तराखंड में बर्फीली हवाओं का अलर्ट जारी हुआ है. नैनीताल, मसूरी, चमोली और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. पहाड़ी रास्तों पर सुबहसुबह यात्रा करने में विशेष सावधानी की जरूरत होगी.

Topics: