कश्मीर में ठंड की दस्तक, बिहार-यूपी में आफत की बारिश, जानिए अपने राज्य का मौसम

दिल्ली-एनसीआर से लेकर कश्मीर की वादियों तक मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है तो कहीं पहाड़ों पर बर्फबारी ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है.

नई दिल्ली | Published: 4 Oct, 2025 | 07:17 AM

Today Weather: देश के कई हिस्सों में अक्टूबर का महीना बारिश और ठंडक दोनों लेकर आया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर कश्मीर की वादियों तक मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है तो कहीं पहाड़ों पर बर्फबारी ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किए हैं. आइए जानते हैं राज्यवार मौसम की ताज़ा तस्वीर.

दिल्ली-एनसीआर : 6 अक्टूबर से बदलेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि, 6 अक्टूबर से मौसम फिर करवट लेगा. तेज बारिश और आंधी-तूफान के आसार हैं. मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 3 और 4 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी.

उत्तर प्रदेश : पूर्वी जिलों में भारी बारिश का खतरा

यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है. लखनऊ, वाराणसी, आज़मगढ़ और गोरखपुर समेत कई जिलों में लगातार पानी बरस रहा है. वाराणसी बीएचयू में तो 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है.

मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के बलिया, देवरिया और कुशीनगर में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गोरखपुर, गाजीपुर, मऊ और आज़मगढ़ में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. कई जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बिजली गिरने और गरज-चमक की चेतावनी भी दी गई है.

बिहार : रेड अलर्ट से बढ़ी टेंशन

बिहार इन दिनों लगातार हो रही बारिश से परेशान है. पटना, गया, बक्सर और कैमूर समेत कई जिलों में शुक्रवार को दिनभर पानी बरसा. दरभंगा, मधुबनी और वैशाली में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर और सारण में ऑरेंज अलर्ट जारी है.

जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग में पहली बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज हुई है. गुलमर्ग और सिंथन टॉप पर बर्फ जमी है. श्रीनगर और आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

राजस्थान : पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी बारिश

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. अलवर, धौलपुर और नागौर समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज हुई है. 5 और 6 अक्टूबर को बीकानेर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट है. जयपुर और आसपास के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

हिमाचल प्रदेश : बारिश और बर्फबारी दोनों के आसार

हिमाचल प्रदेश में 4 से 8 अक्टूबर तक लगातार बारिश होगी. 6 अक्टूबर को बारिश की सबसे ज्यादा तीव्रता रहेगी. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी है. 7 अक्टूबर को भी कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में ठंडक बढ़ गई है.

उत्तराखंड : पहाड़ों पर बर्फ, मैदानी इलाकों में बारिश

उत्तराखंड में मानसून विदा होने के बाद भी बारिश का क्रम जारी है. देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. रविवार से अगले दो दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि का खतरा है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं.

पश्चिम बंगाल : बंगाल की खाड़ी से उठा दबाव

बंगाल की खाड़ी में बने दबाव का असर पश्चिम बंगाल में दिख रहा है. 6 अक्टूबर तक 24 परगना, हुगली, बर्धमान और पुरुलिया जिलों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि तेज हवा और बिजली गिरने का खतरा भी है.

Topics: