दिल्ली में गिरा तापमान, महाराष्ट्र-केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

महाराष्ट्र के तटीय इलाकों, खासकर मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और गोवा में भी मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

नई दिल्ली | Published: 23 May, 2025 | 07:09 AM

देशभर में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. मॉनसून आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही बारिश की बूंदों ने तपती धरती को थोड़ी राहत दे दी है. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं अन्य राज्यों का हाल.

दिल्ली-NCR: आंधी-बारिश ने दी गर्मी से राहत

दिल्ली वालों के लिए बीते कुछ दिन किसी सजा से कम नहीं थे. तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था और हर कोई छांव और ठंडी हवा के लिए तरस रहा था. लेकिन अब मौसम में ताजगी लौट आई है. पिछले दो दिनों से चल रही तेज हवाओं और हल्की बारिश की वजह से राजधानी का माहौल सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी शाम को दिल्ली में तेज आंधी और बारिश हो सकती है. तापमान की बात करें तो आज अधिकतम 37 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश: बारिश से गिरा पारा, लोगों ने ली राहत की सांस

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज मौसम कुछ खास है. बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी ने तापमान को काबू में कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है. साथ ही, रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है, जिससे रातें कुछ हद तक आरामदायक हो सकती हैं.

आज यूपी के पूर्वी और दक्षिणी जिलों जैसे आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) के साथ बारिश हो सकती है. बिजली चमकने और गरजने की भी संभावना बनी हुई है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

पहाड़ों पर भी बारिश का असर, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ली है. आज राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. खासकर पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में भी तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.

समुद्री राज्यों में भी बारिश का तांडव

महाराष्ट्र के तटीय इलाकों, खासकर मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और गोवा में भी मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों में मॉनसून से पहले की बारिश ने गर्मी के असर को काफी हद तक कम कर दिया है.

क्या कहता है मौसम?

फिलहाल देशभर में मौसम का मिजाज अचानक बदल रहा है. कुछ जगहों पर तेज गर्मी बनी हुई है, लेकिन बारिश ने कई इलाकों में राहत दी है. आने वाले दिनों में मॉनसून की एंट्री के साथ देश के अधिकांश हिस्सों में और ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है.