8 राज्यों में भयंकर तूफान का IMD अलर्ट.. किसानों और पशुओं के लिए सलाह जारी

मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में मौसम में भारी बदलाव की संभावना जताई गई है. पेड़ों की शाखाओं का टूटने की आशंका को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 3 May, 2025 | 06:01 PM

भारतीय मौसम विभाग ने भयंकर तूफान का अलर्ट जारी किया है. आकाशीय बिजली गिरने, आंधी के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है.  मौसम विभाग ने कहा है कि 3 मई की दोपहर से लेकर कल 4 मई तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में मौसम में भारी बदलाव की संभावना जताई गई है. पेड़ों की शाखाओं का टूटने की आशंका को देखते हुए लोगों को घरों में रहने और खिड़कियों-दरवाजों से दूर रहने की सलाह दी गई है. जबकि, किसानों को फसलों को सुरक्षित स्थानों में रखने को कहा गया है. जबकि पशुओं का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है.

पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा तूफान

भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पूर्वी राजस्थान से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार तक भयंकर बादल से ज़मीन पर बिजली गिरने की गतिविधि के साथ भयंकर तूफान आ रहा है और यह गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है. पूरे बेल्ट में ओलावृष्टि की भी संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज हवाओं के बारिश और गरज चमक की चेतावनी दी गई है. दिल्ली रडार के तहत शाम को 6 से 7 बजे के दौरान मध्यम गरज, बिजली और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. जबकि, एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के कुछ स्थानों (जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) पर मध्यम गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश, 40-50 किमी प्रति घंटा की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है.

पेड़ों के गिरने-टूटने की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान पेड़ों की शाखाओं का टूटना, बड़े पेड़ों का उखड़ना. पेड़ों से बड़ी-बड़ी सूखी शाखाएं उड़ना.  शाखाओं के टूटने के कारण बिजली और संचार लाइनों को लेकर नुकसान की स्थितियां देखी जा सकती हैं. जबकि, कच्चे मकानों, दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

खेती-किसानी को भारी नुकसान की आशंका

मौसम विभाग के अलर्ट में कहा गया है कि फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए खड़ी फसलों को बचाने का इंतजाम करें, जबकि अनाज को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने या ढंकने की सलाह दी है. केला और पपीते की खेती करने वाले किसानों को मामूली से लेकर बड़ा नुकसान होने का खतरा बताया गया है. तेज हवा और ओलावृष्टि से बागान, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है. तेज हवाओं के कारण कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान की संभावना है. ऐसे में बागवानी फसलों को सहारा देने या बचाने के इंतजाम करने को कहा गया है.

कहा गया है कि ओलावृष्टि से खुले स्थानों पर लोगों और मवेशियों को चोट लग सकती है. पशुओं को सुरक्षित स्थानों में रखने को कहा गया है. खेतों या बागों में खुले में नहीं रहने की सलाह दी गई है.

बिगड़ते मौसम के दौरान क्या करें

  1. मौसम विभाग की ओर से लोगों को बिगड़ती परिस्थितियों के लिए मौसम पर नजर रखने और उसके अनुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी जाती है.
  2. घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और यदि संभव हो तो यात्रा करने से बचें.
  3. सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें.
  4. कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों से न टिकें.
  5. बिजली, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें.
  6. तुरंत जल निकायों से बाहर निकलें.
  7. बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 3 May, 2025 | 05:22 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?