IMD का अलर्ट, तीन पश्चिमी विक्षोभ हो रहा है सक्रिय.. इन राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना
पंजाब के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक सुबह-शाम घना कोहरा रहेगा, बुधवार को भी घना कोहरा रह सकता है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक, हरियाणा और चंडीगढ़ में बुधवार तक और बिहार में बुधवार तक घना कोहरा रहेगा.
उत्तर-पश्चिम भारत अगले हफ्ते मौसम के मामले में काफी सक्रिय रहने वाला है, क्योंकि लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) आने वाले हैं. वहीं, देश के दक्षिणी हिस्सों में उत्तर-पूर्व मॉनसून का मौसम खत्म हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर भारत में इस हफ्ते पर्वतीय क्षेत्रों में खूब बर्फबारी और बारिश होगी, जबकि दक्षिणी भारत सूखा रहेगा. उत्तर-पश्चिम भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके श्रीनगर, कारगिल, पदुआ, धर्मशाला और जम्मू हैं, और बंजवाह क्षेत्र पर सबसे ज्यादा असर होगा.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार रात से एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करेगा. यह तीसरा विक्षोभ होगा; पहला सोमवार दोपहर को उत्तर पंजाब के आसपास बठिंडा में और दूसरा उत्तर-पूर्व राजस्थान में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा गया. ये चक्रवाती परिसंचरण तब बनते हैं जब कोई विक्षोभ इतना गहरा होता है कि वह दक्षिण की ओर बढ़कर अरब सागर से अतिरिक्त नमी लेकर लौटता है. यह नमी पहाड़ों से टकराकर बारिश और बर्फ के रूप में गिरती है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बर्फबारी और बारिश होती है.
कंधार के दक्षिण-पश्चिम में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है
एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के कंधार के दक्षिण-पश्चिम में बना हुआ है. लगातार आने वाले ये विक्षोभ पहाड़ों पर बर्फबारी और आस-पास के मैदानों में बारिश लाएंगे. कश्मीर घाटी में गुरुवार और शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में शुक्रवार को भारी गिरावट हो सकती है. जमू-काश्मीर-लद्दाख में शुक्रवार को गरज-चमक और तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और हिमाचल प्रदेश में बिजली गिरने की संभावना है. उत्तराखंड में भी शुक्रवार को बिजली गिर सकती है.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
उत्तर-पश्चिम भारत में रात का तापमान ज्यादा नहीं बदलेगा
आने और जाने वाले विक्षोभ भारी कोहरा और सर्दी भी लाएंगे, खासकर जब गरम हवाओं वाला विक्षोभ निकल जाएगा. इसके बाद उत्तर-पश्चिम से ठंडी आर्कटिक हवाएं आएंगी, जो तापमान और नीचे गिरा देंगी. IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में रात का तापमान ज्यादा नहीं बदलेगा. इसके बाद दो दिनों में 2-4°C धीरे-धीरे बढ़ सकता है, लेकिन बाद में साफ मौसम और शुष्क हवा से तापमान फिर गिर जाएगा. महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों में रात का तापमान 2-4°C बढ़ सकता है.
मंगलवार तक सुबह-शाम घना कोहरा रहेगा
कोहरे की स्थिति की बात करें तो पंजाब के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक सुबह-शाम घना कोहरा रहेगा, बुधवार को भी घना कोहरा रह सकता है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक, हरियाणा और चंडीगढ़ में बुधवार तक और बिहार में बुधवार तक घना कोहरा रहेगा. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को शीतलहर की संभावना है.