भारत में इन 10 जानवरों को पालना है गैरकानूनी, जानें कौन-कौन हैं इसमें शामिल

भारत में कुछ जानवरों को पालतू बनाना कानूनन अपराध माना गया है. इसके पीछे मुख्य कारण है वन्यजीवों की सुरक्षा और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखना.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 18 Apr, 2025 | 12:53 PM

घरों में अक्सर लोग जानवरों को पालने का शौक रखते हैं. लेकिन भारत में ऐसे कई जानवर हैं, जिन्हें पालना सख्त मना है. यहां तक ही अगर ये जानवर अपके घर में पाए जाते हैं, तो वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट जैसे कानूनों के तहत आपको सजा हो सकती है. दरअसर, जंगली जानवरों को प्राकृतिक वातावरण की जरूरत होती है, घरों में रखना उनकी सेहत और जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा, पालतू बनाने से इनकी तस्करी भी बढ़ती है और कई बार ये प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर पहुंच जाती हैं. तो आइए जानते हैं कौन से 10 जानवर भारत में पालना सख्त मना है.

1. ब्लैकबक (कृष्णमृग)

यह भारत और नेपाल में पाया जाने वाला एक सुंदर हिरण है. इसकी काले और भूरे रंग की चमड़ी इसे खास बनाती है. शिकार और जंगल के खत्म होने की वजह से यह अब संरक्षित है. मतलब इसे घर में पाला नहीं जा सकता.

2.स्लॉथ बियर (रीछ)

भारत में पाए जाने वाला यह भालू बहुत खास है. यह कीड़े-मकोड़े और फल खाता है. इसे पहले मदारी लोग नचाते थे, लेकिन अब यह कानूनन जुर्म है.

3. स्टार कछुआ

भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में पाया जाने वाला यह कछुआ बहुत ही सुंदर होता है, लेकिन इसकी संख्या तेजी से घट रही है. इसकी तस्करी भी बहुत होती है, इसलिए इसे पालतू बनाना गैरकानूनी है.

4. तेंदुआ

तेंदुआ एक ताकतवर शिकारी है जो अकेले रहना पसंद करता है. इसके सुंदर धब्बेदार शरीर की वजह से यह अक्सर शिकार का निशाना बनता है. इसे घर में पालना बिल्कुल मना है.

5. शेर

अरब के देशों में शेरों को घरों में घूमते देखना आम बात है. लेकिन भारत में जंगल का राजा कहलाने वाला शेर अब संकटग्रस्त प्रजातियों में शामिल है. ऐसे में इन्हें नुकसान पहुंचाना या घर में कैद करने पर सख्त सजा दी जाती है.

6. ओरंगुटान

बोर्नियो और सुमात्रा के जंगलों में पाए जाने वाले ये बंदर बहुत ही समझदार होते हैं. पेड़ों पर रहना और अकेले जीवन जीना इनकी खासियत है. इनकी तस्करी और जंगलों की कटाई ने इन्हें संकट में डाल दिया है.

7. पैंगोलिन

यह रात में निकलने वाला जीव है जो दीमक और चींटियां खाता है. इसकी स्केल्स की वजह से इसकी भारी तस्करी होती है. यही कारण है कि इसे कानूनी संरक्षण दिया गया है.

8. रेड पांडा

छोटा, लाल-भूरे रंग का यह जानवर पूर्वी हिमालय और चीन के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. इसकी आबादी बहुत कम है, इसलिए इसे भी पालतू नहीं बनाया जा सकता.

9. हाथी

हाथी बहुत ही समझदार और सामाजिक जीव होते हैं. लेकिन इन्हें पालना कानून के खिलाफ है, क्योंकि ये बड़े और जंगली जानवर हैं जिन्हें जंगलों और खुले इलाकों की जरूरत होती है.

10. बाघ

भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ अब संकटग्रस्त है. इसका आवास खत्म हो रहा है और इसकी खाल की वजह से इसका शिकार भी होता है. इसलिए इसे पालतू बनाना कानूनन अपराध है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?