हिमाचल प्रदेश समेत तीन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट- जानें अगले 48 घंटे का मौसम

एक तरफ उत्तर भारत में सर्द हवा परेशान कर रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से पहाड़ी इलाकों में पारा तेजी से नीचे गिरेगा और कई जगह अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाएगा.

नई दिल्ली | Published: 6 Dec, 2025 | 06:45 AM

Today Weather: दिसंबर का महीना बस शुरू होने ही वाला है, लेकिन सर्दी ने पहले ही लोगों को कंपा दिया है. उत्तर भारत के कई शहर इन दिनों शीतलहर की जोरदार चपेट में हैं, जबकि आश्चर्य की बात यह है कि इसी दौरान देश के कुछ राज्यों में बारिश का नया संकट भी मंडरा रहा है. यह बारिश न सिर्फ ठंड को और बढ़ाएगी, बल्कि तापमान में तेज गिरावट भी ला सकती है. मौसम विभाग ने साफ चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में कई इलाकों में ठंड और कोहरा दोनों चरम पर रहेंगे. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और बाहर निकलते समय खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

इन राज्यों में बारिश से बढ़ेंगी परेशानियां

एक तरफ उत्तर भारत में सर्द हवा परेशान कर रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से पहाड़ी इलाकों में पारा तेजी से नीचे गिरेगा और कई जगह अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाएगा. न्यूनतम तापमान कई शहरों में 5 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. दक्षिणी राज्यों में बारिश से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है, जबकि तमिलनाडु और केरल में तेज हवाएं और समुद्री इलाकों में ऊंची लहरों की संभावना भी जताई गई है.

10 बड़े शहरों में घने कोहरे की चेतावनी

उत्तर भारत का मौसम इस समय बेहद अस्थिर है. मौसम विभाग ने कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, आगरा, शिमला, नैनीताल, देहरादून, प्रयागराज, मनाली और चंडीगढ़ जैसे 10 महत्वपूर्ण शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण सुबह और देर रात के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल आवागमन में दिक्कतें बढ़ेंगी. वाहन चालकों को धीमी गति से सफर करने और हेडलाइट्स का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण के बीच शीतलहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण की समस्या भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को दिल्ली की हवा फिर से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. विशेषज्ञों का कहना है कि वायु गुणवत्ता अगले 24 घंटे में और बिगड़ सकती है. शनिवार 6 दिसंबर को भी शीतलहर जारी रहेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम लगभग 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रदूषण और ठंड के डबल अटैक से लोगों को सांस की दिक्कत, गले में खराश और सर्दी-जुकाम की समस्याएं बढ़ सकती हैं.

यूपी में तापमान में भारी गिरावट

उत्तर प्रदेश में भी मौसम लगातार सख्त होता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 6 दिसंबर को राज्य में तापमान और नीचे गिर सकता है. कानपुर, बरेली, आगरा, टुंडला, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्ध नगर में शीतलहर का अलर्ट जारी है. इन इलाकों में सुबह के समय बर्फीली हवाएं चलने की आशंका है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट होगी.

बिहार में अगले सप्ताह तक ठंड और बढ़ेगी

बिहार में आने वाला सप्ताह और मुश्किल भरा दिख रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. पटना, भोजपुर, सारण, बक्सर, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बुजुर्गों, बच्चों और श्वसन संबंधी रोगियों को ठंड से बचाव के खास उपाय अपनाने चाहिए.

झारखंड के 12 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट

झारखंड में भी 6 दिसंबर से 12 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का खतरा बढ़ गया है. पलामू, चतरा, गढ़वा, गुमला, लातेहार, खूंटी, रांची और बोकारो जैसे जिलों में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहेगा. राज्यभर में सुबह-शाम कंपकंपी छूटने जैसी ठंड पड़ने की संभावना है.

राजस्थान के शेखावाटी में पारा 3 डिग्री तक

राजस्थान के उत्तरी इलाकों में अगले सप्ताह तापमान में और गिरावट आएगी. मौसम विभाग का कहना है कि शेखावाटी क्षेत्र में कई स्थानों पर पारा 3-5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हल्की शीतलहर भी महसूस की जाएगी. कई जगह पाला गिरने का भी खतरा है जो फसलों पर असर डाल सकता है.

उत्तराखंड में धूप के बावजूद रातें होंगी बेहद ठंडी

उत्तराखंड में दिन के समय धूप खिलने से तापमान थोड़ा ऊपर जाता है, लेकिन सुबह और शाम की ठंड अभी भी बहुत तीखी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को पर्वतीय इलाकों में मौसम बदल सकता है. कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. इससे तापमान फिर से तेजी से गिर सकता है.

Topics: