दिल्ली से लेकर बंगाल तक ठंडी हवाओं का असर, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य हिस्से में एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है. यह क्षेत्र फिलहाल म्यांमार और बांग्लादेश के तटीय इलाकों के पास बना हुआ है और अगले 24 घंटों में उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है.

नई दिल्ली | Published: 6 Nov, 2025 | 07:03 AM

Today Weather: देशभर में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम की ठंडी हवाएं और हल्का कोहरा इस बात का संकेत दे रहे हैं कि ठिठुरन का मौसम शुरू हो चुका है. लेकिन इस बार की सर्दी कुछ अलग अंदाज में आई है. जहां एक तरफ उत्तर भारत में कोहरा और गिरता पारा लोगों को कंपा रहा है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण और पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में जारी बारिश ने इस मौसम को और मुश्किल बना दिया है.

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम, कई राज्यों में बारिश का असर

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य हिस्से में एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है. यह क्षेत्र फिलहाल म्यांमार और बांग्लादेश के तटीय इलाकों के पास बना हुआ है और अगले 24 घंटों में उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है. इसके असर से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही 8 नवंबर तक इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठंड

राजधानी दिल्ली में अब सर्दी का असर महसूस होने लगा है. सुबह के समय हल्का कोहरा छाने लगा है और हवा में ठंडक बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान आंशिक रूप से बादल रह सकता है, लेकिन 6 और 7 नवंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है. इस बीच राजधानी में प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना रहेगा. कई इलाकों में AQI 350 से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे सांस लेने में परेशानी बढ़ सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति धीमी होने और तापमान गिरने से प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है.

उत्तर प्रदेश में शुष्क रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में दिन में गुनगुनी धूप निकल रही है, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, ठंडक का असर महसूस होने लगता है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान कहीं भी बारिश या तेज हवाओं के चलने की संभावना नहीं है. सुबह और देर रात के समय हल्की धुंध छाने से दृश्यता प्रभावित हो सकती है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों को ओस और ठंड से बचाने के लिए आवश्यक इंतजाम करें.

बिहार में बारिश से बढ़ी ठंडक

बिहार में इस बार नवंबर की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस महीने सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. सामान्य रूप से नवंबर में बिहार में 4.57 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस बार यह औसत बढ़ सकता है. इससे जहां किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है, वहीं रात के तापमान में गिरावट के कारण ठंड भी बढ़ रही है. दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि रात का तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है.

राजस्थान में हल्की बारिश और कोहरे से बढ़ी सर्दी

राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और अलवर जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाने से दृश्यता बेहद कम रही. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है.

सीकर, नागौर और चूरू में ठिठुरन का असर अब साफ दिखने लगा है. वहीं, किसानों को सलाह दी गई है कि वे सब्जियों और गेहूं की फसलों को ओस और ठंड से बचाने के उपाय करें.

उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी ने सर्दियों की शुरुआत को और खूबसूरत बना दिया है. श्रीनगर और गुलमर्ग में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जिससे पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, लगातार बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाईवे और राजदान दर्रा बंद कर दिया गया है.

उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ में भी बर्फबारी से तापमान गिरा है. वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों को सुबह-शाम घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर रही हैं.

बंगाल में सूखी हवाओं से बढ़ी ठंड, तापमान में आई गिरावट

पश्चिम बंगाल में भी मौसम ने करवट ली है. उत्तर से आने वाली सूखी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि कोलकाता में यह 22.5 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है. बंगाल में अगले एक सप्ताह तक शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है.

आने वाले दिनों में और गिरेगा पारा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत से चलने वाली ठंडी हवाएं आने वाले दिनों में पूरे देश के तापमान को प्रभावित करेंगी. पूर्वी, मध्य और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है. नवंबर के दूसरे सप्ताह तक कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है, जिससे गुलाबी सर्दी की जगह ठिठुरन वाली सर्दी का एहसास होने लगेगा.

Topics: