राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मॉनसून, MP- दिल्ली में आज हो सकती है भारी बारिश.. अलर्ट जारी

IMD ने मध्य प्रदेश में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश की संभावना जताई है. ग्वालियर और गुना सहित 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Kisan India
नोएडा | Published: 31 Aug, 2025 | 07:38 AM

Rain Alert: दिल्ली- एनसीआर, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में आज बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि राजस्थान में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पिछले एक हफ्ते से राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. सवाई माधोपुर में बांधों के ओवरफ्लो होने से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 30 अगस्त से 4 सितंबर तक लगातार बारिश का दौर रहेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है. हालांकि, 4 सितंबर के बाद बारिश में थोड़ी राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, इस समय मॉनसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, गुना, दमोह, संबलपुर और पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. साथ ही ओडिशा और छत्तीसगढ़ के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इन्हीं कारणों से अगले कुछ दिनों तक जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर जैसे जिलों में बारिश जारी रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में अगले 5-6 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है. दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. हालांकि, जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमा क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों में बारिश का असर बना रहेगा.

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी

IMD ने मध्य प्रदेश में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश की संभावना जताई है. ग्वालियर और गुना सहित 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभागों में भी तेज बारिश हो सकती है. IMD ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट के लिए अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी सावधानियां बरतें और मौसम विभाग के अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का कहना है कि प्रदेश में दो मौसम सिस्टम एक्टिव हैं. मॉनसून ट्रफ मध्य प्रदेश के बीच से गुजर रही है. साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है. इन दोनों कारणों से शनिवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई, खासकर इंदौर में. यही असर रविवार को भी जारी रहने की संभावना है.

इंदौर और निमाड़ में जमकर बारिश

शनिवार को निमाड़ क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई. इंदौर में 3.1 इंच और खरगोन में 1.5 इंच बारिश दर्ज की गई. गुना में आधा इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा ग्वालियर, पचमढ़ी, रतलाम, बालाघाट, हरदा, श्योपुर, मंदसौर और धार में हल्की बारिश हुई. कई जिलों में रातभर रुक-रुककर बारिश होती रही. ऐसे अब तक मध्य प्रदेश में कुल 36.8 इंच बारिश हो चुकी है.सालाना औसत 37 इंच होता है, यानी सिर्फ 0.2 इंच और बारिश की जरूरत है. पिछले साल 44 इंच बारिश हुई थी. इस साल अब तक 99 फीसदी बारिश का लक्ष्य पूरा हो चुका है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

वहीं, दिल्ली के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, साउथ-ईस्ट दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही यह भी अनुमान है कि देर रात बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सफर करते समय सतर्क रहें और मौसम अपडेट्स पर नजर रखें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?