इस बार जून महीने में जमकर मॉनसूनी बारिश की भविष्यवाणी की है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा है कि भारत में जून में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. इस बार कृषि के लिए अच्छी संभावनाएं जताई गई हैं. हालांकि, जून महीने के दौरान पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है. बता दें कि इस बार मॉनसून एक हफ्ते पहले केरल पहुंचा है. जबकि, तमिलनाडु समेत साउथ के राज्यों और महाराष्ट्र गोवा में भारी मॉनसूनी बारिश हो रही है.
सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के महानिदेशक ने कहा कि पूरे मानसून सीजन के दौरान देश में दीर्घावधि औसत 87 सेमी. का 106 प्रतिशत बारिश हो सकती है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने कहा कि इस सीजन में मानसून कोर जोन में सामान्य से अधिक वर्षा (दीर्घावधि औसत का 106 प्रतिशत से अधिक) होने की उम्मीद है.
इन राज्यों में भीषण बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जून से सितंबर महीने के दौरान मानसून कोर जोन का हिस्सा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आसपास के इलाकों में भीषण बारिश होगी. इस क्षेत्र में ज्यादातर बारिश दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान होती है.
इन राज्यों में सामान्य बारिश होगी
उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कहा कि इस क्षेत्र में आने वाले राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ में बारिश की स्थिति सामान्य रहेगी. हालांकि, तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.
इन इलाकों में कम बारिश होगी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि जून महीने के दौरान पूर्वोत्तर में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. इस क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम आते हैं. इन राज्यों में बीते कई हफ्तों से लगातार बारिश और आंधी देखी जा रही है. लेकिन, अब जून के दौरान बारिश में कमी होने की संभावना है.
दिल्ली में सामान्य से अधिक रहेगी बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के लिए पूर्वानुमान दीर्घकालिक औसत के 92-100 प्रतिशत की सामान्य सीमा के भीतर रहता है. अन्य सभी क्षेत्रों में पूरे मौसम में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है.
खेती के लिए फायदेमंद रहेगा मॉनसून
इस बार का मॉनसून कृषि के लिए काफी लाभदायक बताया गया है. मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि मॉनसूनी बारिश अच्छी होने की संभावनाओं के चलते खरीफ फसलों में धान, मक्का आदि की जमकर बुवाई होगी. वहीं, रबी सीजन के लिए भी मिट्टी पर्याप्त नमी बनी रहेगी. हालांकि, लोगों को इस दौरान तेज हवाओं और तूफानी बारिश से अलर्ट रहने की सलाह दी है.