देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून की चाल अब बदलने लगी है. कहीं बादल जमकर बरस रहे हैं तो कहीं उनकी रफ्तार धीमी पड़ गई है. उत्तर भारत के राज्यों में मौसम की तस्वीर अब मिली-जुली दिखाई दे रही है. आइए जानते हैं कहां राहत मिलेगी और कहां सतर्क रहने की जरूरत है.
उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों का मानसून ब्रेक
उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार अब थोड़ी सुस्त हो चुकी है. मौसम विभाग ने गुरुवार के बाद कुछ दिनों तक बारिश में विराम की चेतावनी दी है. राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश हुई, लेकिन फिर सूरज ने अपनी तपिश दिखा दी. नतीजा तापमान बढ़ गया और उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया. हालांकि, बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी के कुछ हिस्सों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैं, मगर जोरदार बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.
दिल्ली-NCR में मानसून आया पर राहत नहीं मिली
दिल्ली में मानसून की आधिकारिक एंट्री हो चुकी है, लेकिन बारिश का असली असर अभी तक नजर नहीं आया है. बुधवार को बादलों और धूप की लुका-छिपी जारी रही. कुछ इलाकों जैसे लोधी रोड और पालम में हल्की फुहारें जरूर हुईं, लेकिन उमस बनी रही. गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिल्लीवासी अब भी एक अच्छी बारिश के इंतजार में हैं.
उत्तराखंड में लगातार पांच दिन बारिश, यलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मानसून का असर लगातार बना हुआ है. देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिलों में आज फिर बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को हल्की बारिश के बाद देहरादून में धूप निकली और तापमान करीब 2.5 डिग्री बढ़ गया. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
हिमाचल प्रदेश में दो दिन यलो अलर्ट, फिर ऑरेंज अलर्ट का असर
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद अब थोड़ी राहत मिली है. शिमला और सोलन में हल्की फुहारें दर्ज की गईं, बाकी जगह मौसम साफ रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है. लेकिन 5 से 7 जुलाई के बीच प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
जम्मू-कश्मीर में 5 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून
जम्मू-कश्मीर में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार को हुई हल्की बारिश से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली. मौसम विभाग ने बताया है कि 5 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ संवेदनशील इलाकों में फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और मडस्लाइड जैसी घटनाओं का खतरा बना रहेगा. प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से सतर्क रहने को कहा है.
देश के बाकी हिस्सों में कब लौटेगी तेज बारिश?
मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 से 6 जुलाई के बीच पूर्वी भारत, मध्य भारत और हिमालयी राज्यों में फिर से मानसूनी बारिश जोर पकड़ सकती है. इससे खेतों की सिंचाई से लेकर तापमान में गिरावट तक राहत की उम्मीद है.