झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी, 1 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना..लोगों के लिए खास सलाह

आईएमडी ने 30 जून को खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. जबकि 1 जुलाई को गुमला, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 29 Jun, 2025 | 04:10 PM

भारत मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. राजधानी रांची समेत कुछ जिलों में 1 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है. IMD के मुताबिक, रांची में रविवार सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. लेकिन शाम तक बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है.

IMD ने रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले के अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को घर से बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखने की सलाह दी गई है. साथ ही जलजमाव और फिसलन से सावधान रहने की भी बात कही गई है. दरअसल, IMD का ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है ‘तैयार रहें’ यानी मौसम बिगड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

इस वजह से हो रही है लगातार बारिश

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रांची मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने कहा कि ये बारिश बंगाल की उत्तरी खाड़ी में बने लो प्रेशर (कम दबाव) क्षेत्र के कारण हो रही है, जो धीरे-धीरे पश्चिमोत्तर दिशा में झारखंड की ओर बढ़ रहा है. साथ ही, झारखंड के ऊपर बने ट्रफ लाइन का असर भी बारिश को बढ़ा रहा है.

30 जून को इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

आईएमडी ने 30 जून को खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. जबकि 1 जुलाई को गुमला, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.

जून महीने में 80 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश

ऐसे झारखंड में 1 जून से 28 जून तक 80 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई है. राज्य में 1 जून से 28 जून के बीच 170.3 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले 306.5 मिमी बारिश हुई. रांची जिले में सबसे अधिक 207 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई, जबकि लातेहार में 193 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई. हालांकि, गोड्डा और देवघर में अभी भी क्रमश 26 प्रतिशत और 22 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

 

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 Jun, 2025 | 01:34 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%