भारी बारिश से पंजाब का हाल-बेहाल, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में अलर्ट जारी

पंजाब में भारी बारिश से 12 जिले प्रभावित हैं और 1000 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग ने 3 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

नई दिल्ली | Published: 3 Sep, 2025 | 07:04 AM

सितंबर की शुरुआत के साथ ही देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर टूट पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और ओडिशा तक लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कहीं सड़कों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी हुई है तो कहीं बाढ़ और भूस्खलन से लोग घरों में कैद हो गए हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे लोगों की परेशानियां कम होने के बजाय और बढ़ सकती हैं.

दिल्ली-एनसीआर: ठंडक भी, परेशानी भी

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 1 सितंबर से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम ठंडा हो गया है और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. लोग सितंबर की शुरुआत में ही अक्टूबर जैसी ठंडक महसूस कर रहे हैं. हालांकि, राहत के साथ ही दिक्कतें भी बढ़ गई हैं. सड़कों पर जलभराव और भारी जाम ने लोगों की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि 6 सितंबर तक हल्की बारिश जारी रह सकती है, जबकि 7 और 8 सितंबर को बादल छाए रहेंगे. फिलहाल तेज बारिश का कोई अनुमान नहीं है.

उत्तर प्रदेश: राहत के बाद फिर बढ़ेगी गर्मी

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी. लखनऊ सहित कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया, लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि 7 सितंबर तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस बीच आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, हमीरपुर और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि, आने वाले दिनों में गर्मी और उमस की वापसी तय मानी जा रही है.

बिहार: मानसून बना ‘ईद का चांद’

बिहार में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना जरूर हो गया है, लेकिन इस साल मानसून राज्य के लिए काफी कमजोर साबित हुआ है. पटना, भागलपुर और आरा जैसे जिलों में मंगलवार की शाम बूंदाबांदी से ठंडक महसूस हुई, मगर पूरे राज्य में अब तक सामान्य से 29 फीसदी कम बारिश हुई है. कुछ जिलों में तो बारिश की कमी 61 फीसदी तक पहुंच चुकी है. मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

हिमाचल और उत्तराखंड: बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

पहले से ही आपदा झेल रहे हिमाचल प्रदेश में बारिश से हालात और खराब हो रहे हैं. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और शिमला जैसे जिलों में भारी बारिश और अचानक बाढ़ का खतरा बना हुआ है. वहीं उत्तराखंड में भी हालात गंभीर हैं. देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से 486 सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय और राज्य मार्ग शामिल हैं. स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है और सरकार राहत-बचाव कार्यों में लगी हुई है.

पंजाब: बाढ़ में डूबे सैकड़ों गांव

पंजाब में भारी बारिश से 12 जिले प्रभावित हैं और 1000 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं. एनडीआरएफ और सेना राहत कार्य में जुटी है, लेकिन हालात सामान्य होने में समय लगेगा. मौसम विभाग ने यहां भी 3 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हरियाणा और राजस्थान: अब भी अलर्ट जारी

हरियाणा में सितंबर की शुरुआत में ही बारिश से गुरुग्राम से सोहना तक हालात बिगड़ गए थे. मौसम विभाग ने 5 सितंबर तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भी 6 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है. पश्चिमी राजस्थान में 4 से 6 सितंबर के बीच स्थिति गंभीर हो सकती है.

ओडिशा: मछुआरों को चेतावनी

ओडिशा में सोमवार रात से जारी भारी बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है. भुवनेश्वर में मात्र नौ घंटे में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई. समुद्र की स्थिति खराब होने के चलते मछुआरों को 3 सितंबर तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.