Today Weather: नवंबर के दूसरे दिन देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत धुंध और हल्की ठंड के साथ हो रही है. पंजाब, हरियाणा में सुबह तापमान में कमी रहेगी और धीरे-धीरे शाम तक बढ़त देखी जाएगी. पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बिहार, बंगाल और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की ठंड और धुंध रहने का अनुमान जताया गया है. सुबह के समय सड़कों पर हल्की धुंध की चादर देखी जा सकती है, जिससे दृश्यता (visibility) पर असर पड़ रहा है. वहीं दोपहर में सूर्य की किरणें दस्तक दे रही हैं, जिससे मौसम खुशनुमा लग रहा है. हालांकि, प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन हवा की गुणवत्ता खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है. रात में ठंड और अधिक बढ़ने के आसार हैं.
यूपी, पंजाब और हरियाणा में मौसम
दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अन्य राज्यों पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी हल्की ठंड महसूस की जा रही है. सुबह और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में कोहरा और ठंड का असर और बढ़ सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 6 नवंबर तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का आगाज तेज हो जाएगा.
झारखंड में आज धूप-छांव का सिलसिला जारी
झारखंड में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अब कम होने लगा है. मौसम विभाग ने आज संताल परगना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि कल से मौसम साफ होगा और इसी के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरु हो जायेगा, जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ेगी।
बिहार के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से बिहार के 29 जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया है. इनमें से 7 जिलों पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. तेज हवाओं के साथ हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. गंगा किनारे के जिलों में जलभराव और खेतों में पानी भरने की स्थिति बन गई है. धान की फसल पर इसका सीधा असर पड़ सकता है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
राजस्थान के मौसम ने करवट बदली
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भी मौसम ने करवट ली है. बीते 24 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्सों जयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में आगामी 3-4 दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. इससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर महसूस होने लगेगा.
बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है. चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का प्रभाव अब धीरे-धीरे पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह तूफान अब कमजोर तो पड़ा है, लेकिन इससे बनी हवाओं की प्रणाली अभी भी भारी बारिश का कारण बन सकती है.