दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट—जानिए देशभर के मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में चेतावनी जारी की है कि 23 और 24 अक्टूबर को दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके पीछे दो सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र बताए जा रहे हैं, एक दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दूसरा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना है.

नई दिल्ली | Published: 23 Oct, 2025 | 07:20 AM

Today Weather: अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में देशभर का मौसम तेजी से करवट ले रहा है. जहां उत्तर भारत में सुबह-शाम की ठंडक महसूस होने लगी है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में चेतावनी जारी की है कि 23 और 24 अक्टूबर को दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके पीछे दो सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र बताए जा रहे हैं, एक दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दूसरा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना है.

दिल्ली-एनसीआर: प्रदूषण ने फिर घेरा, लागू हुआ ग्रैप-2

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम तो शुष्क बना हुआ है, लेकिन हवा की गुणवत्ता तेजी से खराब होती जा रही है. दीपावली के बाद से प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालात बिगड़ते देख सरकार ने ग्रैप-2 चरण लागू कर दिया है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान 3234 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 1921 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है.

बिहार: कोहरे की चादर और ठंडी हवाओं का असर

बिहार में बारिश का सिलसिला पूरी तरह थम चुका है. अब मौसम में ठंडक घुलने लगी है. पटना, दरभंगा, भागलपुर और गया जैसे शहरों में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है. दिन के तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन रातें ठंडी रहेंगी.

IMD के अनुसार, राज्य के उत्तरी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1719 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. किसानों को सुबह-सुबह कोहरे के कारण खेतों में काम करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

उत्तर प्रदेश: हल्की बारिश और ठंडक की शुरुआत

उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है. कुछ इलाकों जैसे लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में 25 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट संभव है.

सुबह के समय हल्का कोहरा पड़ सकता है, खासकर पश्चिमी यूपी के जिलों में. हालांकि, राज्य में फिलहाल किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है.

हिमाचल प्रदेश: ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बिजली और आंधी की संभावना जताई है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

23 से 25 अक्टूबर के बीच मौसम साफ रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान 1822 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं रात का न्यूनतम तापमान 812 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है.

उत्तराखंड: पर्वतीय इलाकों में हल्की फुहारें संभव

उत्तराखंड में 22 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 23 से 25 अक्टूबर तक मौसम सामान्य रहेगा.

देहरादून, नैनीताल और टिहरी जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की फुहारें और बादल छाए रह सकते हैं. न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड का असर बढ़ने लगा है.

दक्षिण भारत: भारी बारिश का अलर्ट जारी

देश के दक्षिणी हिस्से में मौसम विभाग ने 23 और 24 अक्टूबर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बने निम्न दबाव के कारण तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है.

तमिलनाडु के तटीय जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. वहीं केरल में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है. आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

Topics: