बिहार, MP, दिल्ली, राजस्थान में आज रहेगा घना कोहरा, UP के कई जिलों में बारिश की संभावना
IMD ने कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत कई इलाकों में ठंड बढ़ेगी. दिल्ली में सुबह कोहरा रहेगा, जबकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 14 दिसंबर को घना कोहरा छाने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम के मिले-जुले असर से देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है. IMD के अनुसार 14 दिसंबर को विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा के कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है, जबकि उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 15 दिसंबर तक भीषण शीतलहर का अलर्ट है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी ठंड तेजी से बढ़ रही है. सुबह के समय हल्का से घना कोहरा लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है. दिल्ली में 18 दिसंबर तक सुबह के समय हल्का कोहरा और दिन में साफ आसमान रहने की संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 18 दिसंबर तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है. कश्मीर घाटी में भी ठंड लगातार बढ़ती जा रही है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 13 और 14 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, देवरिया और गाजीपुर समेत आसपास के इलाकों में दो दिन तक घना कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि इस दौरान बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है.
इन जिलों में रहेगा घना कोहरा
बिहार मौसम सेवा केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई जिलों में अगले दो दिनों तक कोहरे का असर बना रहेगा. मौसम विभाग ने यह अलर्ट 15 दिसंबर तक जारी किया है. इस दौरान खासकर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम और कहीं-कहीं घने कोहरे की संभावना है. पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सारण, सिवान, बक्सर, भोजपुर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर समेत कई जिलों में कोहरा देखने को मिल सकता है.
फसलों को पहुंच सकता है नुकसान
कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो जाती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. सुबह के समय वाहन चलाते वक्त खास सावधानी बरतने की जरूरत है. तेज रफ्तार से बचें और फॉग लाइट का सही इस्तेमाल करें. किसानों के लिए यह मौसम कुछ हद तक फायदेमंद तो कुछ हद तक नुकसानदायक हो सकता है. ठंड और नमी से कुछ फसलों को लाभ मिलेगा, लेकिन ज्यादा कोहरा सब्जियों और दलहनी फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है.