Today Weather: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हवा का रुख अचानक ठंडा हो चुका है, जिससे लोगों की दिनचर्या पर असर साफ दिखने लगा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में सुबह-शाम की ठिठुरन दिन-ब-दिन बढ़ रही है. वहीं, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी होने से मैदानी राज्यों में भी शीतलहर का प्रभाव नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने 12 दिसंबर तक कई राज्यों में ठंड के और तीखे होने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में घने कोहरे और दृश्यता में कमी की चेतावनी भी दी गई है.
दिल्ली–NCR: तापमान लगातार नीचे
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रात और सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध लोगों को परेशान कर सकता है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. अचानक ठंड बढ़ने से सुबह-सुबह दफ्तर और स्कूल जाने वालों को खासा संघर्ष करना पड़ रहा है. हालांकि दिन में हल्की धूप राहत देती है, लेकिन शाम ढलते ही हवा और ठंडी हो जाती है.
उत्तर प्रदेश: पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
उत्तर प्रदेश में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. पछुआ हवाओं की वजह से रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. तराई क्षेत्रों में सुबह-सुबह घने कोहरे की चादर बिछने लगी है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि 11 और 12 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा परेशान कर सकता है. 13 से 15 दिसंबर तक भी राज्य में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.
बिहार: पछुआ हवाओं से बढ़ी ठंड
बिहार में ठंड ने इस बार तेजी से रफ्तार पकड़ी है. उत्तर-पश्चिम से आ रही बर्फीली पछुआ हवाओं ने न्यूनतम तापमान को काफी नीचे गिरा दिया है. पटना में न्यूनतम तापमान 13°C जबकि गया में यह 10.6°C तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों तक 20 किमी/घंटा तक की रफ्तार वाली ठंडी हवाएं जारी रहेंगी. इन हवाओं के कारण बिहार के ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की पूरी संभावना है.
हरियाणा: नारनौल सबसे ठंडा
हरियाणा में भी ठंड एक बार फिर अपने रंग में लौट आई है. पिछले हफ्ते मौसम थोड़ा नरम था, लेकिन अब कई जिलों में पारा 10°C के नीचे पहुंच गया है.
नारनौल में तापमान 5.5°C तक गिर गया, जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं अंबाला में सुबह का तापमान 9°C दर्ज किया गया, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है. तेज उत्तरी हवाओं के कारण लोग सुबह घरों से बाहर निकलने में झिझक रहे हैं.
उत्तराखंड: दिन में धूप, रात में बढ़ी ठंड
उत्तराखंड में इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में तेज धूप खिलने से तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहता है, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, पहाड़ों की ठंड दो गुना महसूस होने लगती है.
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश न होने की वजह से यह ‘सूखी ठंड’ लोगों को बीमारियों की ओर धकेल सकती है. स्थानीय लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि तापमान संतुलित हो सके.
राजस्थान: नागौर सबसे ठंडा जिला
राजस्थान में भी तापमान लगातार गिर रहा है. दिन में धूप रहने से थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही सर्द हवाएं ठंड का एहसास तेजी से बढ़ा देती हैं. नागौर में न्यूनतम तापमान 3.3°C दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा. फतेहपुर भी 3.4°C के साथ अत्यधिक ठंडे स्थानों में शामिल रहा. राज्य के कुल 21 शहरों में तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है, जो आने वाली कड़ाके की सर्दी का संकेत है.