अप्रैल में महंगाई घटकर 3.16 फीसदी पर पहुंची..दाल और सब्जियों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े

अप्रैल 2025 में खुदरा महंगाई 3.16 फीसदी रही, जो मार्च 2025 से कम है. खाद्य महंगाई में 91 आधार अंकों की गिरावट आई और खाद्य महंगाई 1.78 फीसदी रही. हालांकि, सब्जियों की महंगाई में बढ़ोतरी हुई है.

नोएडा | Updated On: 13 May, 2025 | 06:30 PM

आम जनता के लिए खुशखबरी है. अप्रैल 2025 में देश की खुदरा महंगाई दर घटकर 3.16 फीसदी रह गई है, जो मार्च में 3.34 फीसदी थी. खास बात यह है कि अप्रैल में सब्जियों की महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है. यह 10.98 फीसदी पर पहुंच गई है, जो मार्च में -7.04 फीसदी थी. हालांकि, दालों और उनके उत्पादों की महंगाई -5.23 फीसदी रही, जो मार्च में -2.73 फीसदी थी. अनाज और उनके उत्पादों की महंगाई 5.35 फीसदी रही, जबकि दूध और दूध उत्पादों की महंगाई दर 2.72 फसदी दर्ज की गई.

इसी तरह ईंधन और रोशनी की महंगाई 2.92 फीसदी रही. NSO के आंकड़ों के अनुसार, आवास की महंगाई अप्रैल में 3.00 फीसदी रही, जो मार्च में 3.03 फीसदी थी. इसी तरह वस्त्र और जूतों की महंगाई अप्रैल में 2.67 फीसदी दर्ज की गई, जो मार्च में 2.62 प्रतिशत थी. बात अगर स्वास्थ्य की महंगाई की करें तो अप्रैल में 4.25 फीसदी दर्ज की गई और शिक्षा की महंगाई 4.13 फीसदी रही.

महंगाई में 18 बेसिस प्वाइंट की गिरावट

महंगाई दर की जानकारी मंगलवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने दी. मार्च की तुलना में महंगाई में 18 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई है. जुलाई 2019 के बाद यह सबसे कम सालाना महंगाई दर है. अक्टूबर में खुदरा महंगाई 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई थी. अप्रैल 2025 में ऑल इंडिया कंज़्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स (CFPI) के आधार पर सालाना खाद्य महंगाई दर 1.78 फीसदी रही. ग्रामीण क्षेत्रों में यह 1.85 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 1.64 फीसदी दर्ज की गई. मार्च 2025 के मुकाबले अप्रैल में खाद्य महंगाई में 91 बेसिस प्वाइंट की तेज गिरावट आई है. यह अक्टूबर 2021 के बाद सबसे कम फूड इंफ्लेशन है.

ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर

अप्रैल 2025 में ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य महंगाई में notable गिरावट देखी गई. ग्रामीण महंगाई दर 2.92 फीसदी रही, जो मार्च में 3.25 फीसदी थी. शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर अप्रैल में 3.36 फीसदी रही, जो मार्च में 3.43 फीसदी थी. खासतौर पर फूड इंफ्लेशन में तेज गिरावट हुई है. मार्च के 2.48 फीसदी से घटकर अप्रैल में 1.64 फीसदी हो गई.

FY26 में CPI महंगाई कितनी होगी

ICRA लिमिटेड की मुख्य अर्थशास्त्री और रिसर्च & आउटरीच प्रमुख अदिति नायर का कहना है कि सब्जियों के मूल्य सूचकांक में और गिरावट आई है, जिससे खाद्य महंगाई कम हुई और अप्रैल 2025 में मुख्य CPI महंगाई 3.16 फीसदी तक घटकर 69 महीने का न्यूनतम स्तर पहुंच गई. ICRA ने अनुमान लगाया है कि FY26 में CPI महंगाई औसतन 3.5 फीसदी रहेगी.

Published: 13 May, 2025 | 06:25 PM