गेहूं में नहीं होगा चौड़ी पत्ती वाला खरपतवार BLW, कोर्टेवा एग्रीसांइस ने लॉन्च किया पिक्सारो हर्बीसाइड

Wheat Broad Leaf Weeds: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के एक शोध से पता चलता है कि चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार गेहूं की पैदावार को 36 फीसदी तक कम कर सकते हैं. इस खरपतवार को खत्म करने के लिए कोर्टेवा एग्रीसाइंस ने अपना नया पिक्सारो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 12 Nov, 2025 | 04:29 PM

Wheat Farming: किसानों के लिए गेहूं की फसल के विकास में बाधा बनने वाला चौड़ी पत्ती वाला खरपतवार BLW (Broad Leaf Weeds) हमेशा से बड़ी चुनौती रहा है. अब इसको खत्म करने के लिए कोर्टेवा एग्रीसांइस ने पिक्सारो (Pixxaro) हर्बीसाइड प्रोडक्ट लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि पिक्सारो को गेहूं फसल में इस्तेमाल करने से खरपतवार खत्म हो जाएगा और गेहूं के पौधे के विकास को नहीं रोक पाएगा. इस प्रोडक्ट को उन्नत खरपतवार नाशक तकनीक से बनाया गया है ताकि फसल की सुरक्षा की जा सके. पिक्सारो का प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में सफल नतीजे हासिल किए गए हैं.

मॉडर्न हर्बीसाइड तकनीक से बना पिक्सारो गेहूं किसानों के लिए पेश

एग्रीकल्चर सॉल्यूशन प्रोडक्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी कॉर्टेवा एग्रीसाइंस ने नई पीड़ी के खरपतवारनाशी प्रोडक्ट पिक्सारो को लॉन्च कर दिया है. यह गेहूं में होने वाले चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार को नियंत्रित करने में कारगर है. मॉडर्न हर्बीसाइड तकनीक से बने इस प्रोडक्ट से फसल सुरक्षा पक्की होती है. कॉर्टेवा एग्रीसाइंस ने भारत में गेहूं के लिए चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार (BLW) नियंत्रण के एक नए समाधान पिक्सारो के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा कि अब गेहूं किसानों को नए खरपतवारों की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

गेहूं की क्वालिटी बचाने के साथ ज्यादा उपज मिलेगी

कंपनी ने कहा कि उसके ट्रेडमार्क सॉल्यूशन एरीलेक्स एक्टिव और फ्लूरोक्सीपायर का एक पोस्ट इमर्जेंट प्रीमिक्स प्रोडक्ट पिक्सारो है. यह असाधारण फसल सुरक्षा के साथ कठिन BLW पर मजबूत नियंत्रण के लिए बनाया गया है. इससे किसानों को गेहूं उपज क्षमता और क्वालिटी की रक्षा करने में मदद मिलती है. कंपनी ने कहा कि गेहूं में जब चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार BLW छोड़ दिए जाते हैं, तो गेहूं के पौधे में पोषक तत्वों, नमी और प्रकाश मिलना कम हो जाता है. इससे उपज कम हो जाती है.

फसल को होने वाले 36 फीसदी से बचाएगा

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के एक शोध पत्र से पता चलता है कि अनियंत्रित BLW गेहूं की पैदावार को 36 फीसदी तक कम कर सकते हैं. इसके बावजूद फलारिस माइनर जैसे संकरी पत्ती वाले खरपतवारों की तुलना में BLW नियंत्रण को अक्सर कम प्राथमिकता दी जाती है, जिसके नतीजे में खरपतवार बार बार उग जाते हैं. इनकी रोकथाम के लिए बार बार केमिकल्स के इस्तेमाल से फसल को नुकसान होता है.

मौसमी चुनौतियों में भी बेहतर रिजल्ट

पिक्सारो खरपतवारनाशी चेनोपोडियम एल्बम, रुमेक्स डेंटेटस और मेडिकागो डेंटिकुलेट सहित समस्याग्रस्त किस्मों पर एक साथ और बड़े स्तर पर असर करता है और चौड़ी पत्ती वाले BLW खरपतवार को खत्म करने में मदद करता है. अत्यधिक कोहरे समेत मौसमी चुनौतियों के दौरान भी पिक्सारो बेहतर रिजल्ट देने में सक्षम है.

गेहूं उत्पादक राज्यों में पिक्सारो के सफल नतीजे मिले

कंपनी ने कहा कि प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में किए गए शोध और खेतों में प्रदर्शन से BLW को खत्म करने और दोबारा उगने से रोकने की पुष्टि की गई है. पिक्सारो एक ही बार में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नियंत्रित करता देता है और उन किस्मों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करता है जिन्हें नियंत्रित करना कठिन होता है और जिन्हें वर्तमान में कई समाधानों की जरूरत होती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 12 Nov, 2025 | 04:24 PM

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?