गन्ना किसानों के खातों में 75 हजार करोड़ की राशि भेजी गई, सीएम योगी ने कहा गन्ना उत्पादन में हम सबसे आगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने गन्ना किसानों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें अधिक गन्ना मूल्य देने के लिए राशि में बढ़ोत्तरी का ऐलान भी किया है और मौजूदा पेराई सीजन में नई दरों पर गन्ना किसानों को भुगतान किया जा रहा है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 23 Dec, 2025 | 05:43 PM
Instagram

उत्तर प्रदेश में गन्ना की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है. देश के प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों में यूपी पहले स्थान पर पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन सरकार की नीतियों से किसानों की लागत कम हुई है और उत्पादन बढ़ा है, जिसकी वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में ‘सॉइल हेल्थ कार्ड’ योजना की शुरुआत की थी, जिससे किसानों को अपने खेतों में सटीक तरीके से फसलों की खेती करने का रास्ता साफ हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ 8 वर्षों में अन्नदाता किसानों के खातों में 75,000 करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है.

सीएम योगी ने 25 किसानों को ट्रैक्टर की चाभी सौंपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर लखनऊ के विधान भवन प्रांगण में ‘किसान सम्मान दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कृषक उपहार योजना के अंतर्गत 25 किसानों को ट्रैक्टर की चाभी सौंपी. उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक यंत्रों की मदद से खेती करनी चाहिए, ताकि कम समय में उन्हें ज्यादा उपज हासिल हो सके.

गन्ना किसानों के खातों में डाली 75 हजार करोड़ राशि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा वर्ष 1996 से 2017 तक अन्नदाता किसानों को जितना गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ था, हमने मात्र 8 वर्षों में उससे भी ज्यादा लगभग 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अन्नदाता गन्ना किसानों के खातों में डाली है. उन्होंने कहा कि हमने गन्ना किसानों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें अधिक गन्ना मूल्य देने के लिए राशि में बढ़ोत्तरी का ऐलान भी किया है और मौजूदा पेराई सीजन में नई दरों पर गन्ना किसानों को भुगतान किया जा रहा है.

डबल इंजन सरकार की नीतियों से किसानों की लागत घटी और उत्पादन बढ़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए किए जाने वाले कार्यों का ही परिणाम है, लागत कम हुई है, उत्पादन बढ़ा है और यही मुनाफे का आधार है, यही किसान की समृद्धि का आधार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में ‘सॉइल हेल्थ कार्ड’ शुरू किया था.’सॉइल हेल्थ कार्ड’ के माध्यम से धरती माता की सेहत के बारे में हर व्यक्ति को जागरूक किया, बीज से लेकर बाजार तक किसान के लिए सुविधाओं की एक लंबी कड़ी को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम निरंतर चलता रहा.

किसानों को फसलों का ज्यादा से ज्यादा दाम देंगे

सीएम योगी ने कहा कि किसानों के लिए सुविधाओं की लंबी कड़ी जारी है. हम किसानों को उनकी उपज का ज्यादा से ज्यादा दाम देंगे और एमएसपी पर फसलों की खरीद होना इस बात का सबूत है. वर्तमान में राज्य में धान किसानों से उपज की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी दर पर की जा रही है. किसानों से गन्ना की खरीद भी एफआरपी पर की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 23 Dec, 2025 | 05:37 PM

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?