केले के पत्ते बेचकर किसान कर रहे बंपर कमाई, भारत ही नहीं इन देशों में भी जबरदस्त डिमांड

केरल के किसान के साथ-साथ व्यापारी भी केले के पत्ते से जबरदस्त कमाई कर रहे हैं. एक पत्ता 7 से 8 रुपये में किसानों से खरीदा जाता है. ओणम त्योहार के चलते विदेशों में मांग बढ़ गई है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 3 Sep, 2025 | 03:21 PM

Banana leaves: भले ही उत्तर भारत में केले के पत्ते को उतनी अहमियत नहीं दी जाती है, लेकिन केरल में किसान केले की पत्ते से बंपर कमाई कर रहे हैं. खास बात यह है कि केरल में केले के पत्ते का कारोबार केवल राज्य तक ही नहीं, बल्कि विदेशों तक फैला हुआ है. इससे किसान के साथ-साथ व्यापारी तक अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. मौजूदा वक्त में ओणम त्योहार के चलते केले के पत्ते की डिमांड गल्फ देशों में भी जबरदस्त है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापारियों का कहना है कि यह सीजन अच्छा रहा. कोझीकोड के KBR एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट के मालिक केबी रफीक का कहना है कि इस बार उन्हें पिछले साल से ज्यादा ऑर्डर मिले. उन्होंने कहा कि इस बार हमने 14 टन केले के पत्ते का एक 40-फुट कंटेनर गल्फ भेजा. पिछले साल हमारा बिजनेस 15 लाख रुपये का था, लेकिन इस बार बिक्री 20 लाख रुपये ज्यादा हुई है. उन्होंने कहा कि दुबई पोर्ट पहुंचने के बाद माल को सड़क के रास्ते दूसरे गल्फ देशों में भेजा जाता है.

8 रुपये में बिकता है केले का पत्ता

केले के पत्तों की सप्लाई को लेकर रफीक ने कहा कि इस बार हमने महाराष्ट्र से पत्ते मंगवाए हैं. केरल में इतने बड़े पैमाने पर केवल पत्तों के लिए केले की खेती  नहीं होती.
महाराष्ट्र में एक पत्ता 4 रुपये में बिकता है, जबकि केरल में यही पत्ता 7 से 8 रुपये का पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि केरल में इस्तेमाल होने वाले पत्ते ज्यादातर तमिलनाडु के थेनी और कंबम से आते हैं. खास बात यह है कि ओणम के इस सीजन में जहां कुछ बड़े निर्यातकों को अच्छा फायदा हुआ, वहीं छोटे व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा.

10 से 15 रुपये किलो आता है शिपिंग खर्च

AKS एक्सपोर्ट्स (कोझिकोड) के मालिक मोहम्मद तस्लीम ने कहा कि इस बार उनके ऑर्डर कम हो गए. उनके मुताबिक, बड़े व्यापारी शिपिंग के जरिए माल भेज रहे हैं, क्योंकि इसकी लागत बहुत कम पड़ती है. जहां हवाई जहाज से माल भेजने में लगभग 120 रुपये प्रति किलो खर्च होता है, वहीं शिपिंग से यह 10 से 15 रुपये प्रति किलो ही पड़ता है.

1,197 टन खाद्य सामाग्री भेजी जाएगी गल्फ देश

इस बीच, कोच्चि एयरपोर्ट से 27 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 707 टन खाद्य सामाग्री को गल्फ देशों में भेजा गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में 490 टन और भेजा जाएगा. यानी ओणम सीजन के दौरान कुल 1,197 टन सामान,  जिसमें सब्जियां, फल, फूल, केले और केले के पत्ते शामिल हैं गल्फ और अन्य देशों में भेजे जा रहे हैं.

 

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 3 Sep, 2025 | 03:18 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?