आज के समय में जब सब कुछ बदल रहा है तो किसान भी अपनी खेती में बदलाव ला रहे हैं. आज किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर नई-नई तरह के फसलों को उगाने लगे हैं. देश के किसान अब विदेशी फसलों की खेती करने लगे हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. इन फसलों में बहुत से विदेशी फल भी शामिल हैं जिनकी खेती से किसान अच्छी पैदावार ले रहे हैं और बाजार में उन्हें अपने उत्पादम की अच्छी कीमत भी मिल रही है. खास बात ये है कि ऐसे फलों की खेती के लिए सरकार की ओर से भी किसानों को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार गन फ्रूट विकास योजना के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है.
सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ड्रैगन फ्रूट विकास योजना के तहत प्रदेश सरकार किसानों को प्रति हेक्टेयर 6 लाख 75 हजार रुपये की लागत का 40 फीसदी यानी 2 लाख 70 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. बता दें कि सब्सिडी की राशि किसानों को दो किस्तों में दी जाएगी, जिसमें पहले साल यानी 2025-26 में कुल सब्सिडी का 60 फीसदी यानी 1 लाख 62 हजार रुपये, जबकि दूसरे साल 2026-27 की किस्त में सब्सिडी राशि का 40 फीसदी यानी 1 लाख 8 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ उठाकर किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर सकते हैं.
ड्रैगन फ्रूट विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन https://t.co/YMKKKvDvjT पर किया जा सकता हैं।@VijayKrSinhaBih @AgriGoI @Agribih @IPRDBihar#HorticultureBihar #Agriculture #DragonFruitFarming #Dragonfruit #Bihar pic.twitter.com/gf7jnvZeyH
और पढ़ें— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) July 24, 2025
योजना के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
- किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर जाएं.
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद फल से संबंधित योजना का विकल्प चुनें.
- यहां जाने के बाद आप ड्रैगन फ्रूट विकास योजना पर क्लिक करें.
- इसके बाद ड्रैगन फ्रूट पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
- यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
- इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
22 जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ
बिहार में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए कुल 22 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें, अररिया, औरंगाबाद, बेगुसराय, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, जमुई, कैमूर कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पुर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, सीवान, सारण और शेखपुरा जिला है. यानी इन 22 जिलों के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. बता दें कि ड्रैगन फ्रूट विकास योजना बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. बाजार में ड्रैगन फ्रूट की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए इस योजना को चलाया जा रहा है.