बेहतरीन है टमाटर की ये हाइब्रिड किस्म, 4.5 लाख तक हो सकता है मुनाफा

टमाटर की किस्म अभिश्री आईयूएस के बीज का 10 ग्राम का पैकेट बाजार में 1167 रुपये में मिलता है जबकि राष्ट्रीय बीज निगम वही बीज का पैकेट किसानों को मात्र 892 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.

नोएडा | Updated On: 19 May, 2025 | 02:56 PM

देश के किसान अब खुद की आर्थिक स्थित मजबूत करने के लिए व्यावसायिक खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. इसलिए किसान अब नकदी फसलों की खेती करते हैं. टमाटर भी उन्हीं नकदी फसलों में से एक है. टमाटर एक व्यावसायिक फसल है जिसकी मांग भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सालभर रहती है. ऐसे में किसानों के लिए जरूरी है कि वे खेती के लिए टमाटर की उन्नत किस्मों का चुनाव करें. टमाटर की ऐसी ही एक किस्म है अभिश्री IUS  (Abhishree IUS). टमाटर की इस किस्म के बीज बाजार में बहुत महंगे मिलते हैं. जबकि सरकार कम कीमतों में इसके बीज उपलब्ध कराती है.

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

किसानों को खेती करने में सहूलियत हो इसलिए सरकार महंगी सब्जियों के बीज किसानों को कम कीमतों में उपलब्ध कराती है. टमाटर की किस्म अभिश्री आईयूएस के बीज का 10 ग्राम का पैकेट बाजार में 1167 रुपये में मिलता है जबकि राष्ट्रीय बीज निगम वही बीज का पैकेट किसानों को मात्र 892 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें तो टमाटर की इस किस्म के बीज को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.

farming tips

10 gram seeds packet of Abhishree IUS

क्या है टमाटर अभिश्री IUS की खासियत

अभिश्री आईयूएस का मतलब है इंडो-यूएस अभिश्री (Indo-US Abhishree) टमाटर की उन्नत किस्म है जिसे मुख्य तौर पर व्यावसायिक खेती के लिए ही बनाया गया है. इस किस्म की खासियत है कि यह रोपाई के 50 से 55 दिनों बाद कटाई के लिए तैयार हो जाती है. इसके साथ ही टमाटर की यह किस्म अलग-अलग जलवायु में उगाई जा सकती है. इसके फल 90 से 100 ग्राम वजन के होते हैं जिनका इस्तेमाल सलाद से लेकर कई तरह के पकवानों को बनाने में भी होता है.

अच्छी पैदावार और लाखों में मुनाफा

बात करें टमाटर अभिश्री IUS की उपज की तो इसकी प्रति एकड़ फसल से करीब 250 से 350 क्विंटल तक पैदावार होती है. बता दें कि इसकी प्रति एकड़ खेती में औसतन लागत 34 हजार से 40 हजार तक आती है. बाजार मे इसकी कीमत 8 से 20 रुपये प्रति किलो तक होती है. जिसके हिसाब से प्रति एकड़ पर टमाटर की इस किस्म की खेती करने पर किसान को 2 लाख से 5 लाख तक की औसतन आमदनी हो सकती है. जिसकी लागत अगर हटा दी जाए तो किसान को कम से कम 1.5 लाख और ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये तक का शुद्ध मुनाफा हो सकता है.

Published: 19 May, 2025 | 02:56 PM