बिहार और पश्चिम बंगाल को मिलेगी करोड़ों की सौगात, PM मोदी विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रदेश में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढाँचे को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिनकी लागत 580 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

नोएडा | Published: 17 Jul, 2025 | 03:35 PM

18 जुलाई यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और पश्चिम बंगाल के 1 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी दोनों राज्यों के विकास को देखते हुए कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि बिहार के मोतीहारी जिले में पीएम मोदी करीब 7200 करोड़ रुपये की परियोजना , वहीं पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में करूब 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं को वे देश को समर्पित करेंगे , साथ ही दोनों ही जगह जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

10 करोड़ महिलाएं होंगी सशक्त

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में हमेशा से महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया गया है. बिहार के मोतिहारी में महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत बिहार में लगभग 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी. बता दें कि इस योजना की मदद से प्रदेश की 10 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा प्रधीनमंत्री आवास योजना के तहत पीएम मोदी मोतिहारी में 12 हजार लाभार्थियों को उनके सपने के घर की चाबी देंगे. वहीं 40 हजार लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे.

बिहार में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

प्रदेश में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढाँचे को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिनकी लागत 580 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. बता दें कि इन परियाजनाओं की मदद से रेल संचालन की क्षमता बढ़ेगी और आने-जाने में लगने वाली देरी भी कम होगी. इसके अलावा बिहार में सड़क द्वारा कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-319 के आरा बाईपास के 4-लेन निर्माण की आधारशिला रखेंगे, जिसकी मदद से सफर करने में लगने वाली दूरी को कम करेंगे और यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी.

पश्चिम बंगाल में मिलेंगे पीएनजी कनेक्शन

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री तेल एवं गैस, बिजली, सड़क और रेल क्षेत्रों से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया जिले में लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना की मदद से इलाके के लोगों को पीएनजी कनेक्शन मिलेंगे, साथ ही खुदरा दुकानों को सीएनजी (CNG) उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री पुरुलिया में 390 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन का भी शिलान्यास करेंगे.