अंजीर की खेती से किसानों की होगी बंपर कमाई, सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘अंजीर फल विकास योजना’ का लाभ प्रदेश के 32 जिलों के किसानों को दिया जाएगा. बता दें कि ‘अंजीर फल विकास योजना’ बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है.

नोएडा | Updated On: 30 Jul, 2025 | 12:00 AM

बिहार सरकार राज्य के किसानों की बेहतरी के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती है. उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए तरह-तरह से सब्सिडी मुहैया कराती है. यही कारण है कि आज बिहार के किसान बड़े पैमाने पर फलों की भी खेती करने लगे हैं. राज्य के किसान अब पारंपरिक फसलों की जगह व्यावसायिक रूप से अंजीर की खेती कर रहे हैं. इसके लिए सरकारी भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. दरअसल, राज्य सरकार ‘अंजीर फल विकास योजना’ के तहत अंजीर की खेती के लिए किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है.बता दें कि सब्सिडी की राशि किसानों को दो साल की समय अवधि में 2 किस्तों में दी जाएगी.

कुल लागत का 40 फीसदी खर्च देगी सरकार

बिहार सरकार की ‘अंजीर फल विकास योजना’ योजना के तहत प्रदेश के किसानों को कुल लागत का 40 फीसदी खर्च सरकार की तरफ से दिया जाएगा. सरकार द्वारा अंजीर की प्रति हेक्टेयर फसल में आने वाली कुल अनुमानित लागत 1.25 लाख तय की गई है. इसके हिसाब से सरकार कुल लागत का 40 फीसदी यानी 40 हजार रुपये सब्सिडी के तौर पर किसानों को मुहैया कराएगी. बता दें कि ये राशि किसानों को 2 किस्तों में 2 साल की समय अवधि में दी जाएंगी. पहली किस्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में दी जाएगी जिसके तहत सब्सिडी की कुल राशि का 60 फीसदी यानी 30 हजार रुपये दिया जाएगा. इसके बाद किसानों को सब्सिडी की दूसरी किस्त वित्तीय वर्ष 2026-27 में दी जाएगी जिसमें सब्सिडी की राशि का बचा हुआ पैसा यानी 20 हजार रुपये दिया जाएगा.

योजना के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद फल से संबंधित योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां जाने के बाद आप ‘अंजीर फल विकास योजना’ पर क्लिक करें.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने जिले के जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

32 जिलों को मिलेगा योजना का लाभ

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘अंजीर फल विकास योजना’ का लाभ प्रदेश के 32 जिलों के किसानों को दिया जाएगा. जिनमें अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानबाद, लखीसराय, मधेपुरा, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा समेत कई अन्य जिले शामिल हैं. बता दें कि ‘अंजीर फल विकास योजना’ बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. बाजार में अंजीर की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए इस योजना को चलाया जा रहा है.

Published: 30 Jul, 2025 | 06:45 AM