Cyclone Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 से 7 अक्टूबर के बीच राज्य के तटीय और आंतरिक हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
किन जिलों पर रहेगा असर
IMD की चेतावनी में मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग शामिल हैं. इन जिलों में तेज हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है, जो कभी-कभी 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है. इसके कारण समुद्री रास्ते खतरनाक हो जाएंगे और मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र में ना जाएं.
समुद्री परिस्थितियां और मछुआरों के लिए चेतावनी
चक्रवात के चलते उत्तरी महाराष्ट्र के तटों पर समुद्र की स्थिति बेहद उग्र रहने की संभावना है. IMD ने कहा कि 5 अक्टूबर तक समुद्र में उठती लहरें और तेज हवाएं नाविकों और मछुआरों के लिए खतरा बन सकती हैं. मछुआरों को निर्देश दिया गया है कि वे इस दौरान किसी भी तरह का समुद्री काम या यात्रा ना करें.
आंतरिक इलाकों में भारी बारिश का अनुमान
महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ और मराठवाड़ा के आंतरिक हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में बादलों के जमाव और नमी के बढ़ने के कारण कभी-कभी बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. विशेषकर उत्तर कोकण के निचले इलाकों में जलभराव होने की आशंका है.
महाराष्ट्र सरकार की तैयारी और दिशा-निर्देश
राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ को देखते हुए आपात स्थिति की तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे:
- आपदा प्रबंधन प्रणाली को सक्रिय करें.
- तटीय और निचले इलाकों के नागरिकों के लिए इवैक्यूएशन प्लान तैयार करें.
- जनता को सुरक्षित रहने के लिए सार्वजनिक चेतावनी और निर्देश जारी करें.
- भारी बारिश और तेज हवा के दौरान सुरक्षा उपायों पर ध्यान दें.
आम नागरिकों के लिए सावधानियां
IMD और महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों से आग्रह किया है कि वे 4 से 7 अक्टूबर के बीच विशेष सतर्क रहें. इस दौरान वे खुले स्थानों पर न जाएं और समुद्र तट या नदियों के किनारे जाने से बचें. तेज हवाओं और भारी बारिश के समय हमेशा सुरक्षित स्थान पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अपने नज़दीकी प्रशासन या आपदा प्रबंधन टीम की मदद लें. नागरिकों से यह भी अपील की गई है कि वे मौसम संबंधी चेतावनियों और सरकारी निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी अप्रत्याशित दुर्घटना से बचा जा सके.
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ की गति और तीव्रता के हिसाब से आगे की चेतावनी दी जाएगी. इस दौरान राज्य और नागरिकों की सतर्कता बेहद जरूरी है.