केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना, जिसे (PM-KMY) के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के तहत किसान 60 साल की उम्र के बाद सालाना 36,000 रुपये पेंशन के रूप में उठा सकते हैं. बस योजना के लिए आवेदन करते समय लाभार्थी किसानों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. तो आइए जानते हैं, इस योजना की डिटेल्स के बारे में.
पीएम किसान मान धन योजना (PM-KMY) एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो किसानों को 60 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन देती है. इस योजना में 18 से 40 साल के किसानों को 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 से 200 रुपये तक की राशि जमा करनी होती है. जब किसान 60 साल के हो जाते हैं, तो उन्हें महीने के 3,000 रुपये पेंशन मिलती है, बशर्ते वे योजना के नियमों के अनुसार पात्र हों.
कितने हैं योजना के लाभार्थी
इस पेंशन फंड का प्रबंधन लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) करता है और इसे कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) और राज्य सरकारों के माध्यम से लागू किया जाता है. यह योजना उन किसानों के लिए है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य जमीन है. उनकी जमीन 1 अगस्त 2019 तक राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की रिकॉर्ड में दर्ज होनी चाहिए. 4 अगस्त 2024 तक, 23.38 लाख से ज्यादा किसान पीएम किसान मान धन योजना के लाभार्थी बन चुके हैं.
योजना के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
इस योजना का फायदा उठाने के लिए 18 से 40 साल की उम्र वाले किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो किसान पहले से पीएम किसान योजना में शामिल हैं, उन्हें अलग से कोई नया दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है. अगर आप PM-KMY के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको घर के नजदीक स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा. साथ में अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन के दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं. CSC का कर्मचारी ऑनलाइन फॉर्म भरने में आपकी मदद करेगा. आपको एक ऐसा फॉर्म भी मिलेगा, जिससे आपकी मासिक रकम आपके बैंक खाते से अपने आप कट जाएगी. इससे आपकी पेंशन योजना में शामिल होना आसान हो जाएगा.
जेब से नहीं कटेगा एक भी पैसा
कई किसान बिना कोई पैसा दिए भी पीएम मान धन योजना का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए उन्हें पीएम किसान मान धन योजना और पीएम किसान योजना दोनों में रजिस्टर करना जरूरी है. जो किसान दोनों योजनाओं में सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाते हैं, उन्हें पीएम मान धन योजना का मासिक योगदान (55 से 200 रुपये तक) उनके पीएम किसान सम्मान निधि के सालाना 6,000 रुपये में से काट लिया जाता है.
उदाहरण के लिए, अगर आप 40 साल की उम्र में 200 रुपये मासिक योगदान के साथ रजिस्टर करते हैं, तो आपके 6,000 रुपये में से 2,400 रुपये सालाना कटेंगे और बाकी 3,600 रुपये आपके खाते में आएंगे. इस तरह आप कोई अतिरिक्त पैसा खर्च नहीं करते और बुढ़ापे में पेंशन का सुरक्षा भी पाते हैं.