आधे रेट पर इलेक्ट्रिक और डीजल पंप सेट दे रही यूपी सरकार, सब्सिडी का लाभ उठाएं किसान.. ऐसे करें आवेदन
Irrigation Pump Subsidy Scheme: सिंचाई पंप सब्सिडी योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू की है. कृषि विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश की खेत तालाब योजना के लाभार्थियों के लिए यह शुरुआत की गई है. योजना के तहत किसानों को इलेक्ट्रिक या डीजल पंप सेट देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को इलेक्ट्रिक और डीजल पंप सेट पर 50 फीसदी तक की छूट पर दे रही है. यह योजना किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती और भरोसेमंद सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि डीजल-बिजली की लागत कम हो और खेती की उत्पादकता बढ़े. कृषि विभाग ने किसानों से आवेदन करने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना
खेत-तालाब योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख जल संरक्षण और किसान हितैषी योजना है जिसका लक्ष्य कृषि योग्य भूमि में जल संरक्षण, भूमि की उर्वरता बढ़ाने और सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान देना है. इस योजना के तहत किसान अपने खेत में तालाब बनाकर वर्षा जल और भूमिगत जल को रोककर खेत में ही इकट्ठा कर सकते हैं, जिससे सूखे के समय पानी की उपलब्धता बनी रहती है, जमीन की नमी बनी रहती है और सिंचाई की लागत कम होती है.
सिंचाई लागत घटाने के लिए अनुदान दे रही सरकार
खेत तालाब योजना के जरिए भूमि कटाव, बंजरपन और भूक्षरण को रोकने में मदद मिलती है. इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को अब उत्तर प्रदेश सरकार सिंचाई सुविधा बेहतर करने के इरादे से पंप सेट छूट पर देने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार फसलों की सिंचाई लागत घटाने के लिए यह योजना लाई गई है. कोई भी किसान इसके लिए आवेदन कर सकता है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
इलेक्ट्रिक या डीजल पंप सेट सब्सिडी योजना
कृषि विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश की खेत तालाब योजना के लाभार्थियों के लिए यह शुरुआत की गई है. योजना के तहत किसानों को इलेक्ट्रिक या डीजल पंप सेट मिलेगा. पंप सेट की जो कीमत होगी उससे आधी कीमत पर किसानों को यह सेट मिलेंगे. जबकि, बाकी किसानों को बाद में इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा.
कृषि विभाग ने जारी किया नोटीफिकेशन.
इलेक्ट्रिक या डीजल पंप सेट योजना की प्रमुख बातें
- किसानों को डीजल पंप सेट और इलेक्ट्रिक पंप सेट खरीदने पर अनुदान दिया जा रहा है.
- पंप सेट की कुल कीमत का लगभग 50% हिस्सा सरकार वहन करती है, शेष राशि किसान को देनी होती है.
- योजना का लाभ छोटे, सीमांत और सामान्य सभी वर्गों के किसान ले सकते हैं, प्राथमिकता छोटे व सीमांत किसानों को दी जाती है.
- पंप सेट सिंचाई कार्य के लिए उपयोग में लाए जाएंगे, खासकर उन क्षेत्रों में जहां नहर या स्थायी सिंचाई साधन उपलब्ध नहीं हैं.
पंप सेट सब्सिडी पाने के लिए कैसे करें आवेदन
किसान इन पंप सेट को पाने के लिए कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही किसान नजदीकी कृषि कार्यालय या जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. चयन ऑनलाइन पंजीकरण और पात्रता के आधार पर किया जाता है. इस योजना से किसानों की सिंचाई लागत घटेगी, समय पर फसल की सिंचाई संभव होगी और खेती को मजबूती मिलेगी.