किसानों को फसलों की सिंचाई का खर्च अब बोझ नहीं बनेगा. दरअसल, बिना बिजली और बिना डीजल के चलने वाला सिंचाई पंप सीएम योगी किसानों को भारी छूट पर दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सब्सिडी के साथ सोलर सिंचाई पंप देने के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. कृषि विभाग ने किसानों से कहा है वे इस छूट का लाभ उठाकर 2 हॉर्स पॉवर से लेकर 10 हॉर्स पॉवर वाले सरफेस पंप या सबमर्सिबल पंप ले सकते हैं. खास बात ये है कि ये पंप सोलर एनर्जी से चलेंगे, इसलिए किसान को न बिजली का खर्च चुकाना होगा और न डीजल खरीदना पड़ेगा.
कृषि विभाग ने कहा 60 फीसदी छूट पर पाएं सोलर सिंचाई पंप
उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग ने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों की सिंचाई के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) के नेतृत्व में 60 फीसदी अनुदान पर 40521 सोलर पंप प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. पीएम कुसुम योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को 60 फीसदी छूट पर 40 हजार से ज्यादा सोलर सिंचाई पंप दे रही है और इसके लिए आवेदन की समय सीमा दिसंबर तक रखी गई है. किसान 2 हॉर्स पॉवर वाले सरफेस पंप से लेकर 10 हॉर्स पावर वाले सबमर्सिबल पंप तक पा सकते हैं.
40521 पंप दे रही योगी सरकार
प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM KUSUM Yojana) ने किसानों के खेतों में किसानों के लिए सिंचाई सुविधा को आसान बना दिया है. योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने 40521 सोलर सिंचाई पंप देने की घोषणा की है. किसानों की मदद के लिए आज 26 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दी गई है और किसान 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
सोलर पंप के लिए आवेदन का तरीका और टोकन मनी
उत्तर प्रदेश के किसान इस योजना का लाभ पाने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in पर जाकर “सोलर पंप बुकिंग” पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है. लाभार्थी किसानों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा. आवेदन करते समय किसानों को 5000 रुपये टोकन मनी जमा करनी होगी. ऑफलाइन आवेदन के लिए किसान जिला कृषि उप निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
क्या है पीएम कुसुम योजना और कौन कर सकता है आवेदन
कृषि मंत्रालय और Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री कुसुम योजना का उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप लगाने की सुविधा दी जा रही है, जिससे वे बिना बिजली या डीजल के आसानी से सिंचाई कर सकें. सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर किसान तक सौर ऊर्जा पहुंचे और खेती की लागत कम हो. केंद्र और राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी का लाभ दे रही हैं. इस योजना का लाभ हर किसान उठा सकता है, चाहे उसके पास अपनी जमीन हो या किराए पर ली गई हो.
41 हजार रुपये में मिलेगा 10 हॉर्स पॉवर वाला पंप
सोलर पंप योजना के मध्य प्रदेश सरकार अपने किसानों को दिए जाने वाले सोलर पंप की कीमत उसके पॉवर के अनुसार तय की है. 5 हॉर्स पॉवर के सोलर पंप की कीमत 2.32 लाख रुपये है. जबकि, 7.5 हॉर्स पॉवर के सोलर सिस्टम 3.80 लाख रुपये और 10 हॉर्स पॉवर के सोलर सिस्टम का दाम 4.68 लाख रुपये है. इस सोलर सिस्टम पर 90 फीसदी सब्सिडी के बाद किसानों के लिए यह केवल 47 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
3 लाख वाला सोलर पंप 30 हजार में मिलेगा
मध्य प्रदेश में सोलर पंप योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर 5 हार्स पॉवर से लेकर 10 हार्स पॉवर तक के सोलर पंप दिए जाएंगे. सरकार किसानों को 5 हार्सपॉवर का सोलर पावर पंप मात्र 30 हजार रुपए में दे रही है, जो बाजार में 3.30 लाख रुपये में मिलता है. वहीं, 7.5 हार्स पॉवर का पंप 41 हजार रुपए में दे रही है जो बाजार में 4.15 लाख रुपये कीमत का है. 10 हार्स पॉवर को सोलर पावर पंप 58 हजार रुपए में दे रही है.
आवेदन के लिए सोलर पंप योजना का पोर्टल लॉन्च
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पात्र लोगों को सोलर पंप योजना का लाभ देने के लिए जून महीने में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल लॉन्च कर चुकी है. इच्छुक किसान पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in पर जाकर सब्सिडी पर सोलर पंप लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जिला कृषि कार्यालय में भी किसान सोलर पंप के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.