Khet Talab Yojana: योगी सरकार की इस योजना से किसानों की तिहरी कमाई, आधा खर्च भी मिल रहा, डिटेल्स पढ़ें

खेत तालाब योजना (Farm Pond Scheme) के जरिए किसान को तालाब खुदाई में आने वाले खर्च के लिए सरकार पैसा दे रही है. किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने को कहा गया है. सरकार का उद्देश्य सिंचाई की बेहतर व्यवस्था बनाने के साथ भूजल स्तर सुधारने और किसानों की कमाई बढ़ाना है.

नोएडा | Updated On: 30 Nov, 2025 | 01:48 PM

Uttar Pradesh Khet Talab Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार फसलों की सिंचाई के लिए पानी का स्टोरेज बढ़ाने के साथ ही भूजल स्तर को बेहतर करने के लिए खेत तालाब योजना चला रही है. योजना के तहत किसान अपनी जमीन पर तय मानक के अनुसार तालाब बना सकते हैं और इसके लिए उन्हें कुल लागत का आधा खर्च सरकार दे रही है. इससे उस किसान के साथ ही आसपास के किसानों की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पूरी हो जाएगी. जबकि, किसान तालाब में मछलीपालन या सिंघाड़ा की खेती करके तिहरी कमाई हासिल कर सकता है.

खेत तालाब योजना में कितनी सब्सिडी राशि मिल रही

उत्तर प्रदेश सरकार ने खेत तालाब योजना की शुरूआत की है. इसके तहत किसान अपने खेत में तालाब बनाकर सिंचाई-जल सुरक्षित कर सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार जमीन पर तालाब बनवाने में लगने वाले खर्च का लगभग 50 फीसदी तक सब्सिडी देती है.

खेत तालाब योजना (Farm Pond Scheme) के जरिए किसान को तालाब खुदाई में आने वाले खर्च के लिए सरकार पैसा दे रही है. योजना के नियमों के अनुसार 22×20×3 मीटर के आकार के तालाब की खुदाई पर कुल लागत 1,05,000 रुपये आती है, इसमें सरकार किसानों को 52,500 रुपये की सीधा अनुदान दे रही है. यानी लगभग खर्च होने वाली राशि का आधा पैसा सरकार दे रही है. अनुदान राशि अक्सर दो किस्तों में लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाती है.

सिंचाई, मछलीपालन और सिंघाड़े की खेती से होगी तिहरी कमाई

खेत तालाब योजना के जरिए किसान अपनी फसलों की सिंचाई की दिक्कत दूर करने के साथ ही पड़ोसी किसानों के खेतों की सिंचाई भी कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही किसान तालाब में मछली पालन भी शुरू कर सकते हैं. इससे मोटी कमाई हासिल की जा सकती है. इसके अलावा तालाब में किसान सिंघाड़े की खेती भी शुरू कर सकते हैं. यानी एक खेत तालाब योजना से किसान कई तरह के लाभ उठा सकते हैं और अपनी कमाई को कई गुना बढ़ा सकते हैं.

खेत तालाब योजना में ऑनलाइन आवेदन का तरीका और नियम

उत्तर प्रदेश में किसानों को लाभ देने के लिए खेत तालाब योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप खेत तालाब योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन “पहले आओ, पहले पाओ” आधार पर होता है. आवेदन करते समय 1,000 रुपये की टोकन मनी ऑनलाइन जमा करनी होती है.

आवेदन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से चयन व आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है. उसके बाद जमीन के कागजात (खसरा/खतौनी इत्यादि) और अन्य दस्तावेज अपलोड करके अंतिम पुष्टि करनी होती है,

 

Published: 30 Nov, 2025 | 01:47 PM

Topics: