मध्य प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है. लाडली बहना योजना के तहत सरकार शुक्रवार, 12 सितंबर को योजना की 28वीं किस्त जारी कर रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव झाबुआ जिले के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एक ही क्लिक में सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे. इस बार हर लाभार्थी महिला को 1250 रुपये की किस्त मिलेगी.
किस समय आएंगे पैसे
कार्यक्रम दोपहर करीब 1.30 बजे से 2 बजे के बीच शुरू होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव लाइव कार्यक्रम से ही महिलाओं के खातों में पैसा ट्रांसफर करेंगे. सरकार ने पहले ही सभी जिलों को भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दे दिए हैं, जिससे राशि तुरंत खातों में पहुंच सके.
योजना का मकसद
लाडली बहना योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और परिवार की जरूरतों को पूरा करने में उनकी मदद करना है. इस योजना के तहत हर महीने लाभार्थी महिलाओं को निश्चित राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. शुरुआत में यह राशि 1000 रुपये थी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर अब 1250 रुपये किया गया है.
अगले महीने से मिलेगा ज्यादा पैसा
मुख्यमंत्री ने हाल ही में ऐलान किया है कि भाई दूज (अक्टूबर) से किस्त की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी. इसके अलावा आने वाले वर्षों में यह राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ती हुई 3000 रुपये प्रति माह तक पहुंचाई जाएगी. सरकार का लक्ष्य है कि साल 2028 तक सभी पात्र महिलाओं को 3000 रुपये महीने मिलें.
अन्य लाभ भी होंगे शामिल
आज के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 53.48 लाख पेंशनधारकों के लिए 320.89 करोड़ रुपये भी जारी करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना से जुड़ी 31 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 450 रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि मिलेगी.
ऐसे चेक करें अपना नाम लिस्ट में
अगर आप जानना चाहती हैं कि आपका नाम लाडली बहना योजना की लिस्ट में है या नहीं, तो यह आसान तरीका अपनाएं:
- सबसे पहले लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- वहां आपको ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ (Application & Payment Status) का टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब खुले बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी दर्ज करें.
- फिर स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें और OTP पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें.
- इसके बाद आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी, जिसमें यह भी पता चलेगा कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
पैसा चेक करने का तरीका
अगर आप यह देखना चाहती हैं कि पैसा आपके खाते में आया या नहीं, तो लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट(https://cmladlibahna.mp.gov.in/) पर जाकर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी डालें. कैप्चा और ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.